/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/raiii.webp)
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा को लेकर उठ रहे सवालों पर साफ जवाब दिया है...उन्होंने कहा, "मैं कभी यह नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है,,, मुख्यमंत्री पद कोई ऐसा नहीं कि कोई कह दे मैं नहीं बनना चाहता। पहले भी मेरा नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चला था...टीएस सिंहदेव ने मीडिया द्वारा ढाई ढाई साल के मुद्दे पर उन्हें लगातार मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में बनाए रखने का जिक्र करते हुए कहा कि अंततः पार्टी का निर्णय ही अंतिम होता है... उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का फैसला पार्टी की रणनीति और जरूरत के आधार पर होता है...टीएस सिंहदेव के इस बयान से यह साफ हुआ कि वे मुख्यमंत्री बनने की संभावना को पूरी तरह नकारते नहीं, लेकिन पार्टी की मंशा और निर्णय का सम्मान करते हैं.. छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस बयान को अहम माना जा रहा है, खासकर आगामी बदलावों को लेकर...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें