/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/12ad514b-6e49-4bd5-bc8b-6773e716ba83-1.jpg)
रायपुर। रायपुर में एक कार गाय से टकराने के बाद सड़क किनारे दुकान में जा घुसी और उसमें आग लग गई। इस घटना में 15 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवंति विहार के करीब एक कार सोमवार तड़के गाय से टकराने के बाद सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। इस घटना में कार में आग लग गई और कार सवार बालक राहुल निषाद की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए।
वहीं टक्कर के बाद गाय की भी मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और कार सवारों को बाहर निकाला। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से कार सवार तीनों को शहर के डॉक्टर भीम राव अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक बालक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। इस घटना में कार पूरी तरह से जल गई है। कार में आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें