Leaders from Basatar:छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की चर्चा जोर मार रही है। बीजेपी ने बस्तर में 8 सीटों पर जीत दर्ज की है, इस लिहाज से माना जा रहा है कि यहां से भी नई कैबिनेट में भागीदारी हो सकती है। यही वजह है कि लोगों की उम्मीदें बढ़ रही हैं।
बस्तर के नेताओं की चर्चा जोरों पर
बीजेपी के स्थानीय वरिष्ठ नेता भी दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी बस्तर के बारे में सोचती है, इसलिए राज्य मंत्रिमंडल में बस्तर (Leaders from Basatar) को पर्याप्त जगह मिलने की आस लगाना स्वाभाविक है।
रमन सरकार में 3 बार के मंत्री केदार कश्यप, 3 बार के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे विक्रम उसेंडी के अलावा 2 बार की मंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा जोरों पर है।
किन नेताओं को मिलेगा मंत्रिमंडल में स्थान?
पूरे प्रदेश में जहां यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा की जीत के बाद अब कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, वहीं बस्तर में 8 सीट जीतने वाली पार्टी के वे कौन से चेहरे होंगे, जिन्हें मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा।
राज्य में सरकार बनाने वाली दोनों ही पार्टियों का विशेष लगाव बस्तर से रहा है। यह एक बड़ी वजह है कि लोगों की उम्मीदें बढ़ रही हैं।
भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता भी यह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस से ज्यादा भाजपा बस्तर के बारे में सोचती है। ऐसे में राज्य के मंत्रिमंडल में बस्तर के वरिष्ठ नेताओं को पर्याप्त जगह मिलने की आस लगाना स्वाभाविक है।
इन नेताओं को जगह मिलना माना जा रहा है तय
इधर पार्टी गाइड लाइन से अनजान आम लोग जो कयास लगा रहे हैं, उसके मुताबिक रमन शासनकाल में 3 बार के मंत्री रहे केदार कश्यप, 3 बार के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे विक्रम उसेंडी के अलावा 2 बार की मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी को मंत्रिमंडल में जगह मिलना तय माना जा रहा है।
इसके अलावा निगम-मंडलों में भी बस्तर के लोगों (Leaders from Basatar) को जगह मिलने की प्रबल संभावना बन रही है।
कई चेहरे आ रहे हैं नजर
दंतेवाड़ा से टिकट की दावेदार रहीं ओजस्वी मंडावी, जगदलपुर विधानसभा के चुनाव संचालक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास राव मद्दी, संभाग की इकलौती सामान्य सीट से कांग्रेस को 29881 मतों से पटखनी देने वाले किरण देव, पीसीसी अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को चित्रकोट विधानसभा में पराजित करने वाले मंडल अध्यक्ष विनायक गोयल, पूर्व IAS नीलकंठ टीकाम जैसे कई ऐसे चेहरे नजर आ रहे हैं। जिन्हें निगम-मंडलों में जगह देकर भाजपा बस्तर (Leaders from Basatar) के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।
ये भी पढ़ें:
Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है इंसान की गंभीर बीमारी ! जानिए कैसे
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मिचौंग तूफान के असर से बड़ी किसानों की मुश्किलें
Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी
Animal Collection: रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची