रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के जूनियर्स डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे सरकारी अस्पतालों में इलाज प्रभावित हुआ है। प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स और पोस्ट पीजी रेजिडेंट्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।
स्टाइपेंड-बॉन्ड कम करने की मांग
दरअसल, स्टाइपेंड और बॉन्ड कम करने की मांग को लेकर ये हड़ताल की जा रही है। प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स की संख्या 3 हजार से ज्यादा है। ये सभी प्रदेश अलग-अलग जिलों के मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हैं। जूनियर डॉक्टर की हड़ताल के चलते आज ओपीडी के लिए बंद रखा गया है।
ओपीडी गेट के सामने धरना
बता दें कि डॉक्टर्स मेकाहारा अस्पताल के ओपीडी गेट के सामने टेंट लगाकर धरना दे रहे हैं। वहीं, काउंटर लगाकर विरोध स्वरूप मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मांगें नहीं माने जाने पर कल जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी सेवाएं बंद रखेंगे।
काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे
स्टाइपेंड सहित अन्य मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर आंदोलन करेंगे। बता दें कि लम्बे वक्त से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की जा रही है। अभी डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे।
आपको बता दें कि इसके पूर्व भी स्टाइपेंड की मांग को लेकर प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे, लेकिन उस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से मिले आश्वास के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी।
यह भी पढ़ें-
Sports News: खिलाड़ियों के खानें में मिली गिरी हुई छिपकली, 48 प्लेयर्स हुए बीमार
MP Weather Forcast: करवट लेता मौसम, एमपी में कैसा रहेगा अगले 24 घंटों का हाल