/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Free-Coaching.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग के नाम से योजना शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री मेडिकल टेस्ट (नीट) और प्री इंजीनियरिंग (आईआईटी, जेईई मेंस एवं एडवांस) की कोचिंग कराने की घोषणा की थी। जिसके लिए संस्थानों का चयन प्रक्रियाधीन है।
इस तारीख से हीगी संचालित
राज्य शासन के अनुसार 25 सितम्बर 2023 से इस योजना का शुभारंभ राज्य के 146 विकासखण्ड मुख्यालयों में बीआरसीसी केन्द्र या इसके नजदीक हायर सेकेण्डरी में ऑनलाइन अध्ययन की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त 4 शहरी स्त्रोत केन्द्रों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व कोरबा में (सीआरसी) संचालित किए जाएंगे।
कोचिंग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम से चयनित संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा की थी की दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग हेतु देश की ख्याति प्राप्त संस्थाओं द्वारा सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को कोचिंग के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि, चूंकि ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान का चयन अभी नहीं हो पाया है इसलिए भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान और गणित विषय के शासकीय संस्थाओं से ऑफ लाइन माध्यम से प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाए।
100 प्रशिक्षणार्थियों का होगा चयन
इस संबंध में कोचिंग के लिए उपयुक्त भवन या कक्ष का चयन किया जाए। प्रत्येक कक्ष में 100 प्रशिक्षणार्थियों में 50 मेडिकल और 50 इंजीनियरिंग के लिए छात्रों का चयन किया जाए। प्रशिक्षणार्थियों का न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा 10 वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी को संबंधित विकासखण्ड, शहर के शासकीय विद्यालय में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना चाहिए। विकासखण्ड मुख्यालय की शालाओं में कक्षा 12 वीं में जीवविज्ञान तथा गणित संकाय अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर कक्षा 10वीं में प्राप्त अंको की मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जाएगा। कोचिंग प्रतिदिन अपरान्ह 4.30 बजे से साम 6.30 बजे तक संचालित होगी। वहीं विषयवार प्रशिक्षण रोस्टर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा।
नोडल अधिकारियों की होगी नियुक्ति
प्रत्येक कोचिंग केन्द्र में भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान और गणित विषय के लिए नोडल शिक्षक चिन्हित किए जाएंगे। साथ ही एक मुख्य नोडल अधिकारी भी होगा, जो प्राचार्य, वरिष्ठ व्याख्याता स्तर का होगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा केन्द्र वार नोडल अधिकारी का चयन कर आदेश जारी किए जाएंगे। इन चयनित नोडल अधिकारियों को मानदेय का प्रावधान रहेगा। इसका भुगतान छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा किया जाएगा।
इस चैनल पर होगा कोचिंग का प्रसारण
कोचिंग संस्थान तथा विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मानक मूल्यांकन पत्र विकसित किया जाएगा। कक्षा अध्यापन का प्रसारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के एडूसैट से किया जाएगा।
इस का प्रसारण ई-विद्या चैनल के माध्यम से चैनल क्रमांक 72 पर ऑन एयर किया जाएगा तथा ऑनलाइन प्लेटफार्म गूगलमीट के माध्यम से 150 केन्द्रों में बैठे विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: तारीख पर तारीख! कांग्रेस की सूची का इंतजार, उम्मीदवार हो रहे बेकरार
CG Election 2023: शिवसेना ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, इन नेताओं के नाम पर लगी मुहर
Chhattisgarh News: नक्सली लोगों में फैला रहे भ्रम, वीडियो भेजकर कही ये बातें
CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से जुड़ी खास बातें
CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से जुड़ी खास बातें
Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Education Department, Free Coaching, IIT, JEE, Competitive Exam, Bansal News, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीएम भूपेष बघेल, छग शिक्षा विभाग, निशुल्क कोचिंग, आईआईटी, जेईई, प्रतियोगी परीक्षा, बंसल न्यूज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें