Advertisment

CG News : पूर्व MLA बृहस्पत सिंह का TS Singh Deo पर सनसनीखेज आरोप! 'Congress के विधायकों को पैकेज की कोशिश'

author-image
Bansal news
CG News : पूर्व MLA बृहस्पत सिंह का TS Singh Deo पर सनसनीखेज आरोप! 'Congress के विधायकों को पैकेज की कोशिश'

छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों बृहस्पतवाणी ज़ोरों पर है...रामानुजगंज से पूर्व विधायक और..कांग्रेस से निष्कासित बृहस्पति सिंह लगातार अपने बयानों के तीर चला रहें हैं...और निशाने पर हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता...इस बार बृहस्पत ने टीएस सिंहदेव को सीधे निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं...कांग्रेस सरकार के ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर खुलकर बयानबाजी की है...बृहस्पत सिंह ने बताया की...कांग्रेस सरकार में ढाई साल बाद सीएम नहीं बनाने पर सिंहदेव बीजेपी का साथ देना चाहते थे...बीजेपी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों को अच्छा पैकेज देने की भी कोशिश की थी...एमपी के सिंधिया पैटर्न की तरह ही सिंहदेव भी केंद्रीय मंत्री बनना चाहते थे...इतना ही नहीं बृहस्पत सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा-- अमित शाह के साथ फाइव स्टार होटल में टी एस सिंहदेव की मीटिंग भी हुई थी...बृहस्पत के दावों में बड़ी बात ये है कि...जिस समय का वो ये घटनाक्रम बता रहें हैं...उस समय बृहस्पत सिंह कांग्रेस में विधायक थे...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें