Advertisment

CG NEWS: पूर्व सीएम का सरकार पर हमला, प्रदेश में युवाओं को अब तक नहीं मिला रोजगार

CG NEWS: पूर्व सीएम का सरकार पर हमला, प्रदेश में युवाओं को अब तक नहीं मिला रोजगारCG NEWS: Former CM's attack on the government, youth have not got employment in the state yet

author-image
Bansal News
CG NEWS: पूर्व सीएम का सरकार पर हमला, प्रदेश में युवाओं को अब तक नहीं मिला रोजगार

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रमन सिंह ने इस बार प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार पर तंज कसा है। इतना ही नहीं रमने सिंह से सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट भी किया है जहां उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी देख लें कि छत्तीसगढ़ में सरकार युवाओं के लिए कैसे काम कर रही है। जो युवाओं को भीख मांगकर अपना हक मांगना पड़ रहा है।ढ़ाई साल में युवाओं को न रोजगार मिला,न बेरोजगारी भत्ता। अब सीएम कह देंगे कि हमने कसम नहीं खाई थी। बस घोषणापत्र में वादा किया था। बता दें कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

Advertisment

https://twitter.com/drramansingh/status/1417422002369941505

इससे पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए दावों पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने निशाना साधा था। जहां उन्होंने कहा था कि झूठ का दूसरा नाम कांग्रेस हो गया है। इतना ही नहीं रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री बताएं कि उनके किए हुए कितने वादे अब तक पूरे हो गए हैं। एक बार फिर से गंगाजल हाथ में लेकर भूपेश बघेल को कसम खाकर बताना चाहिए कितने वादे पूरे हो गए हैं। अब तक क्योंकि, जनता भी पूछ रही है जो 24 वादे पूरे हो गए उसका लाभ कौनसे ग्रह के लोगों को मिला क्योंकि छत्तीसगढ़ में तो ऐसा कुछ हुआ नहीं है।

CM Baghel cm bhupesh baghel raman singh chhattisgarh news CG news Bansal News Breaking News mohan markam Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Baghel government CHATISHGRAH NEWS Chhattisgarh People raman singh singh raipur raman singh tweet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें