Advertisment

बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: कांग्रेस ने जांच समिति का किया गठन, हादसे में एक की मौत और 7 लोग हुए घायल

CG News: बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में बेमेतरा कलेक्टर और फायर ब्रिगेड की गांड़िया घटना के 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचे थे।

author-image
aman sharma
बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: कांग्रेस ने जांच समिति का किया गठन, हादसे में एक की मौत और 7 लोग हुए घायल

CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेमेतरा जिले में हुए बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे को लेकर जांच समिति का गठन किया है। बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मजदूरों की मरने की घटना को गंभीरता से लेते पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आठ-सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

Advertisment

बता दें कि बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी (CG News) स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार को हुए भीषण धमाका हुआ. ब्लास्ट से आसपास की बिल्डिंग तक हिल गई. जहां ब्लास्ट हुआ वहां 15-20 फीट का गड्ढा हो गया है. घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है. हादसे के बाद 7 घायलों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था जिसमें से एक की मौत हो गई है. सूत्रों के अनुसार अभी तक इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है।

https://twitter.com/ANI/status/1794249553698533551

बड़ी घटना पर सुस्त प्रशासन

बारूद फैक्ट्री हादसे पर बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा की बड़ी लापरवाही देखी गई। ब्लास्ट होने के तीन घंटे बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे। वहीं, हैरानी वाली बात यह है कि फायर ब्रिगेड को ब्लास्ट की सूचना देने के 4 घंटे बाद वह आग पर काबू पाने पहुंचे।

https://twitter.com/anshuman_sunona/status/1794245890577969599

5-6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज

बारूद फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 से 6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। ब्लास्ट के कारण प्लांट का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisment

वहीं मजदूरों (CG News) के शव इधर-उधर नजर आ रहे हैं, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी जानकारी लेना तो दूर, नीचे दबे मजदूरों पर से मलबा हटाने का काम भी चालू नहीं हुआ था। इस बीच 4 घायल मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। जबकि गंभीर घायलों को राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ सीएम से जताया दु:ख

बेमेतरा जिले में हुए ब्लास्ट पर सीएम विष्णुदेव साट ने भी दु:ख जताया है। सीएम ने अपने एक्स पर ट्वीट करके कहा 'बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।' साथ ही सीएम ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। मृतक के परिजन को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1794262584037871932

डिप्टि सीएम ने लिया संज्ञान

बेमेतरा विस्फोट मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टि सीएम विजय शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि एसपी से इस घटना के बारे में जानकारी ली है। प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर हैं। डिप्टि सीएम ने आगे कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि कम से कम जनहानि हो, साथ ही बचाव कार्य भी काफी तेजी से किया जा रहा है। बचाव कार्य होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- CG News: बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में धमाका, आस-पास के गांव में मचा हड़कंप; 10 लोग के मरने की आशंका

ये भी पढ़ें- नौतपा पर बारिश की मार: सूरज को छिपाएंगे बादल, रायपुर समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघा; गर्मी से मिलेगी राहत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें