CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में फेसबुक फर्जीवाड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज और फोटो अपलोड कर रहा था। इस अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोंडागांव पुलिस में आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
कोंडागांव पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन
सदगुरु कबीर पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब के नाम की फेक आईडी पर बीते दिन बुधवार को कबीर पंथ के अनुयायियों ने कोंडागांव पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कबीर पंथ के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की
बता दें कि यह घेराव इसलिए किया गया था कि इससे पहले भी इस मामले में कबीर पंथ की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और न ही उस फर्जी आईडी को बंद करवाया गया। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उग्र आंदोलन के चेतावनी
समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन के लिए चेतावनी दी थी जिसकी शिकायत आज कोंडागांव पुलिस को गई गई है । फर्जी आइईडी बनने वाले व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाही की जाए नहीं तो आने वाले संपूर्ण कबीर पंथ समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, CM भूपेश बघेल ने फोन कर जाना हाल