Advertisment

CG News: जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली कमांडर ढेर

CG News: जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली कमांडर ढेरCG News: Encounter between security forces and Naxalites in the district, one Naxalite commander killed

author-image
Bansal News
CG News: जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली कमांडर ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराया है जिसपर सुरक्षाकर्मियों पर करीब नौ हमलों में शामिल होने का आरोप है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में ताड़मेटला गांव के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन और डीआरजी के दल ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर भीमा को मार गिराया है। उसके सर पर पांच लाख रुपए का इनाम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल गश्ती पर था, जब आज शाम यह सुरक्षा दल ताड़मेटला गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

Advertisment

नक्सली का मिला शव

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव बरामद किया गया। शव की पहचान नक्सली भीमा के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली कमांडर भीमा के खिलाफ क्षेत्र में पुलिस दल पर कई नक्सली हमलों में शामिल होने का आरोप है। वह मार्च वर्ष 2020 में मिनपा गांव के करीब सुरक्षाबलों पर हुए हमले में भी शामिल था। इस घटना में 17 जवान शहीद हुए थे। पिछले वर्ष नवंबर में चिंतलनार क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में भी वह शामिल था। इस घटना में कोबरा बटालियन का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हुआ था तथा नौ अन्य घायल हुए थे।उन्होंने बताया कि मिनपा गांव में हुए नक्सली हमले के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि इस हमले में नक्सली कमांडर भीमा भी शामिल था। पुलिस को लंबे समय से भीमा की तलाश थी।

raipur news in hindi raipur cg news in hindi naxalites Narayanpur chattisgarh news in hindi IED blast naxali attack cg news in hindi many involved in IED blast Police arrested 3 Naxalites Police arrested 3 Naxalites in narayanpur Encounter between DRG jawans Naxal Encounter In Chhattisgarh Dantewada Naxalite heap Rewarded Female Naxalite Today Update Jawans
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें