सरगुजा। उदयपुर वनपरिक्षेत्र में 11 हाथियों के दल की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। हाथियों का दल लगातार क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। साथ ही किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
वहीं हाथियों का दल रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिसमें एक ग्रामीण हाथियों के बीच में फंस गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए ग्रामीण को सुरक्षित बचा लिया है।
दरअसर, सरगुजा के उदयपुर वनपरिक्षेत्र में 11 सदस्यीय हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। उदयपुर वनपरिक्षेत्र में बीते 1 महीने से 11 सदस्यीय हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
एक ग्रामीण आया चपेट में
वहीं हाथियों का दल भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकें में घुस गया और एक ग्रामीण को हाथियों ने चारों ओर से घेर लिया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीण व्यक्ति को रेस्क्यू किया।
आधे घंटे तक बाधित रहा NH-130
हाथियों का दल रात होते ही मकानों को तोड़ते हुए ग्रामीणों के मकानों में रखें अनाज को चट करते हुए मुख्य मार्ग NH-130 पर अपना डेरा जमा दिया, जिससे आधे घंटे तक NH-130 बाधित रहा।
फिलहाल हाथियों के दल ने जंगल में अपना डेरा जमा लिया है, जिसकी निगरानी करने में उदयपुर वन विभाग की टीम जुटी हुई है, ताकि हाथियों का दल यदि गांव की ओर रुख करें, तो ग्रामीणों को अलर्ट किया जा सकेगा।
नुकसान की भरपाई में जुटी टीम
इधर वन विभाग की टीम उदयपुर वनपरिक्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों के कई एकड़ में लगी फसल और क्षतिग्रस्त हुए मकानों की भरपाई के लिए प्रकरण तैयार करने में जुट गई है।
ये भी पढ़े:
Kharif Procurement: सरकार ने धान की खरीद की शुरू, अब तक इतने लाख टन की खरीद
Surguja News, Udaipur News, Elephant Terror, Udaipur Forest Department,Chhattisgarhi News,Udaipur elephant terror, सरगुजा न्यूज, उदयपुर न्यूज, हाथियों का आतंक, उदयपुर वन विभाग, उदयपुर हाथियों का आतंक