Advertisment

CG News: सूरजपुर में हाथियों का आतंक, मतदान दिवस के लिए चुनौती बने हाथी

CG News: सूरजपुर के प्रतापपुर एवं प्रेम नगर विधानसभा कई वर्षो से हाथी कि समस्याओ को लेकर चुनौती बना हुआ है।

author-image
Bansal news
CG News: सूरजपुर में हाथियों का आतंक, मतदान दिवस के लिए चुनौती बने हाथी

CG News: सूरजपुर के प्रतापपुर एवं प्रेम नगर विधानसभा कई वर्षो से हाथी कि समस्याओ को लेकर चुनौती बना हुआ है। ऐसे मे जहां अलग अलग दलो मे हाथियों का क्षेत्र मे आमद रहता है। वही बीते दिनो मे प्रेम नगर समेत दर्जन भर गांव मे हाथियों कि मौजूदगी ग्रामीणों मे दहशत फैला रखा है।

Advertisment

जहां कई एकड़ धान के फसलो को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं  विधानसभा चुनाव मे हाथी प्रभावित इलाके जिला प्रशासन के लिए मतदान दिवस के लिए चुनौती खड़ी करते नजर आ रही है।

प्रत्याशी ने भी बनाई हाथी प्रभावित इलाको से दूरी

सूरजपुर जिले का प्रतापपुर और प्रेमनगर विधानसभा, जहां हाथियों कि समस्या और ग्रामीणों के जान माल का नुकसान कोई नई बात नही है। लेकिन विधानसभा चुनाव कि सरगर्मीया केवल नगर निकाय इलाको मे ही सीमित हो रही है।

हाथी प्रभावित इलाको मे कांग्रेस भाजपा या किसी भी दल के प्रत्याशी भी हाथी प्रभावित इलाको से दूरी बनाए हुए है। हाथियों का दहशत केवल नेताओ मे ही नही बल्की वन विभाग और जिला प्रशासन मे भी है।

Advertisment

मतदान दलों के लिए बड़ी चुनौती

जिसका उदाहरण बीते दिनो मे प्रेमनगर के कई गांव समेत दर्जन भर गांव मे हाथीयो के दहशत को कम करने के लिए कोई पहल नही करना है। वही विधानसभा चुनाव मे हाथी प्रभावित इलाको मे मतदान केन्द्रो मे मतदान दल व ग्रामिणो कि सुरक्षा एक बङी चुनौती होगी। जहां हाथी कि समस्या व ग्रामिणो कि सुरक्षा को लेकर कोई भी पहल नही कर रहा

प्रतापपुर क्षेत्र में हाथियों की दहशत

सूरजपुर के तीन विधानसभा मे पीछले चुनाव मे केवल प्रतापपुर से ही कांग्रेस के डा. प्रेम साय सिंह ने जीत दर्ज किया था, जो कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री के पद पर रहे। वही प्रतापपुर क्षेत्र शुरु से ही हाथियों के दहशत मे रहा है।

जहां हाथी कोरिडोर समेत कई प्रकार के वादे भी हाथियों को ग्रामीणों से दूर रखने के किए गए। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई पहल नही हुआ। ऐसे मे विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस के लिए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाने कि रणनिति मे जुटा हुआ है।

Advertisment

बहरहाल जिला प्रशासन तो बस मतदान दिवस के दिन मतदान दलो और ग्रामिणो कि सुरक्षा कि रणनिति बनाने मे जुटा हुआ है। लेकिन पांच साल के कार्यकाल वाले जनप्रतिनिधियो के कुर्सी कि सुरक्षा शायद हाथीयो से त्रस्त ग्रामिण मतदान वाले दिन मे ही तय कर दे।

ये भी पढ़ें:

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Advertisment

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

CG News, Surajpur News, Hathiyo ka aatank, Chhattisgarh News, सीजी न्यूज़, सूरजपुर न्यूज़, हथियो का आतंक, छत्तीसगढ़ न्यूज़

chhattisgarh news CG news surajpur news Hathiyo ka aatank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें