Advertisment

CG News: चुनाव आयोग का आदेश, दावेदारी करने किया विज्ञापन,नहीं मिटाया तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

विधानसभा चुनाव में दावेदार आपने अंदाज में प्रचार कर रहे हैं। कहीं पेंटिंग के जरिए दोवारों पर, तो कहीं बड़े-बड़े पोस्‍टर लगवाकर दावेदारी दर्ज करा रहे हैं।

author-image
Bansal News
CG News: चुनाव आयोग का आदेश, दावेदारी करने किया विज्ञापन,नहीं मिटाया तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बिलासपुर। Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारियों में जुटी हैं, तो वहीं दूसरी और निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी तेजी से शुरू कर दी है।

Advertisment

विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले आने अंदाज में प्रचार कर रहे हैं। कहीं पेंटिंग के जरिए दोवारों पर, तो कही बड़े-बड़े पोस्‍टर लगवाकर दावेदारी दर्ज करा रहे हैं।

इधर चुनाव आयोग ने इस पेंटिंग को जल्द दीवारों से मिटाने के आदेश दिए हैं और आचार संहिता लागू होने से पहले पेंटिंग को मिटाना होगा। अगर इसे नहीं मिटाया गया तो प्रशासन दवेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में प्रत्याशी बनने की होड़ मची हुई है। साथ ही शहर से लेकर गांव की गली-मोहल्लों की दीवारों को विज्ञापनों से अटा दिया है।

Advertisment

निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र

हालांकि निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का अभी ऐलान नहीं किया है। लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय को एक पत्र भेजकर आयोग ने बता दिया कि अब वह भी एक्शन मोड पर है।

इस पत्र में कहा गया है कि नीजि और सार्वजनिक दीवालों पर विभिन्‍न राजनितिक पार्टियों के दावेदारों ने प्रचार प्रसार के लिए पेंटिंग कराई है, जिसे मिट वाना होगा।

पेटिं‍ग नहीं मिटाने पर देना होगा खर्च

आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिन दावेदारों ने अपने नाम का प्रचार प्रसार किया, वह इस पेटिं‍ग को मिटा दें अन्‍यथा इसे मिटाने का खर्च उनसे उठाना पड़ेगा।

Advertisment

अक्टूबर में लग सकती है आचार संहिता

बता दें कि नवम्बर में विधानसभा चुनाव होगा, जिसके चलते अक्टूबर के पहले सप्ताह में आचार संहिता लागू होने की संभावना है। इसलिए चुनाव आयोग ने आचार संहिता से पहले दावेदारी के विज्ञापन हटाने की बता कही है, अगर कोई इन्‍हें नहीं हटाता है, तो प्रशासन इसे मिटाकर पुताई का खर्च दावेदारी करने वाले व्‍यक्‍ति से वसूलेगा।

ये भी पढ़ें: 

End of the Earth: कैसे होगा धरती का अंत, वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडल, जानें क्यों और कब समाप्त होगा स्तनपायियों का युग

Education Loan Subsidy: हायर एजुकेशन लोन पर सरकार देती है सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Advertisment

Swachh Bharat Mission: खुरई की सड़कों पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाई झाड़ू, सफाई मित्रों को किया सम्मानित

Child Sick on Plane: विमान में बच्चे को सांस लेने में हुई तकलीफ, रोने लगी मां, यात्री चिकित्सकों ने किया इलाज

BSSC Inter Level Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 11098 रिक्तियों के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

Chhattisgarh News, Election Commission, Chhattisgarh Election 2023, Election Commission order, vigyapan nahi mitaya to hogi vasuli, Bilaspur News, Bansal News

chhattisgarh news bilaspur news Bansal News Election Commission Chhattisgarh Election 2023 Election Commission order vigyapan nahi mitaya to hogi vasuli
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें