/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-4.jpg)
CG News: महादेव सट्टा मामले से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और डांसर तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, यह पूछताछ का सिलसिला अभी भी जारी है, और ED के अधिकारी गुवाहाटी के कार्यालय में उनसे सवाल कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने भी तमन्ना भाटिया को जारी किया था समन
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202404/662f116e6f38d-ed-----cisf-291804973-16x9.jpeg)
मिली जानकारी (CG News) के अनुसार, महादेव बैटिंग के सब्सिडियरी एप Fair Play App पर IPL मैचों को प्रमोट करने का आरोप लगाया गया है। Fair Play ने IPL के मैचों को अवैध तरीके से दिखाया, जिससे Viacom को एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में मुंबई पुलिस ने तमन्ना भाटिया को समन भी जारी किया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1846968484208554402
कई सेलेब्स से हो चुकी है पूछताछ
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Add-a-heading-2-5.jpg)
इससे पहले, ED ने सट्टा ऐप के विज्ञापनों में नजर आए अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की थी। रैपर बादशाह को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अभिनेता संजय दत्त को भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने कुछ समय मांगा था। हाल ही में फिटनेस इन्फ्लुएंसर साहिल खान को भी हिरासत में लिया गया था।
इसलिए आया तमन्ना भाटिया का नाम
तमन्ना भाटिया का नाम इस मामले में इसलिए आया क्योंकि वायकॉम (Viacom) ने Fair Play ऐप के खिलाफ शिकायत की थी। वायकॉम का आरोप है कि Fair Play ऐप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के कारण उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ।
/bansal-news/media/post_attachments/public_html/_media/hi/img/article/2024-01/13/full/1705138557-9758.jpg)
इसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया था, क्योंकि उन्होंने Fair Play ऐप का प्रमोट किया था। साइबर सेल इसी संदर्भ में उनसे जानकारी लेना चाहती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें