Advertisment

CG Durg Papdi Vivad: गोलगप्पे वाले ने पापड़ी देने में की देर की तो चला चाकू, मामूली विवाद में मचा हड़कंप

CG Durg Papdi Vivad: दुर्ग के गंजपारा चौक में गुपचुप विक्रेता से पापड़ी देने में देरी पर चाकू से हमला हुआ। आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Shashank Kumar
CG Durg Papdi Vivad

CG Durg Papdi Vivad

हाइलाइट्स 

  • पापड़ी मांगने पर हुआ विवाद

  • गुपचुप वाले पर चाकू से हमला

  • आरोपी फरार, जांच जारी

Advertisment

CG Durg Papdi Vivad: दुर्ग शहर के गंजपारा चौक इलाके में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सिर्फ पापड़ी देने में हुई कुछ मिनटों की देरी ने एक गुपचुप विक्रेता की जान पर बना दी। दो बदमाशों ने देर से पापड़ी देने पर गुपचुप बेचने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। यह घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

गुपचुप ठेला बना वारदात की जगह

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजपारा चौक के गेट नंबर 2 के पास अनिल वर्मा नामक युवक का गुपचुप ठेला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे दो युवक वहां पहुंचे और उससे पापड़ी मांगने लगे।

अनिल ने कहा कि वह पहले से कुछ ग्राहकों को परोस रहा है और पाँच मिनट बाद दे देगा। यह बात सुनकर एक आरोपी भड़क उठा। गुस्से में उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और अनिल की छाती पर वार कर दिया। अनिल जमीन पर गिर पड़ा, तो उसका दामाद दीपक वर्मा मदद के लिए दौड़ा, लेकिन उस पर भी दूसरा बदमाश टूट पड़ा।

Advertisment

घायल को पहुंचाया गया जिला अस्पताल

घटना के बाद घायल अनिल को रिश्तेदारों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अस्पताल में पुलिस ने घायल से बयान लिया, जिसके आधार पर धारा 109 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

बढ़ते सड़क और ठेला विवादों पर सवाल

यह घटना इस बात का प्रतीक है कि छोटे विवादों से भी किस तरह अपराधी मानसिकता हिंसा पर उतर आती है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां मामूली बहस के बाद जानलेवा हमले हुए हैं। सामाजिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़ती असहिष्णुता और तनावपूर्ण सामाजिक माहौल का नतीजा है। प्रशासन और पुलिस को अब ऐसे इलाकों में रात्रि गश्त और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur DGP-IG Sammelan: रायपुर में 28-30 नवंबर को होगा पहला अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन, पीएम मोदी भी शामिल होंगे

'जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी'

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आसपास के इलाकों की तलाशी ली गई है और मुखबिरों को सक्रिय किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी छोटी कहासुनी को हिंसा में न बदलने दें और विवाद की स्थिति में तुरंत 100 डायल या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।

ये भी पढ़ें:  CG News : नक्सलवाद पर अंतिम कील ठोंकने बस्तर पहुंचे अमित शाह, 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्ति का लक्ष्य

Advertisment
CG news chhattisgarh today news durg news Chhattisgarh Crime News Durg Crime CG Viral News गुपचुप वाला हमला Durg Police Action पापड़ी विवाद हमला Raipur-Durg Latest News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें