रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निगरानी रखने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सोमवार से लगातार बारिश जारी है। राज्य के कई जिलों में नदी और नाले उफान पर हैं जिससे दर्जनों गावों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
जनजीवन प्रभावित
प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है जिस कारण कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के चार जिलों रायपुर, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद के जिलाधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारियों को बारिश के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
जिले में लगातार हो रही बारिश
भारी बारिश से प्रभावित गरियाबंद जिले के अधिकारियों के मुताबिक जिले में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीती रात और आज सुबह हुई तेज बारिश से जिले की सबसे बड़ी पैरी नदी तथा अन्य नदी नाले उफान पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि पैरी नदी में बाढ़ आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सी में आवागमन अवरुद्ध हो गया है। वहीं छुरा अंचल में तेज बारिश से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है। गरियाबंद जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और अन्य अधिकारियों ने बाढ़ प्रभवित इलाकों का दौरा किया है। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को मौके पर तैनात रहने तथा मैदानी अमलों को भी अपने पंचायत में रहने का निर्देश दिया गया है।