CG News: भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में हड़कंप मच गया है। भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में अचानक डायरिया फैल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग टीम ने लगाया कैंप
भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में अचानक डायरिया फैलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
यहां सुबह कई घरों में एक साथ उल्टी-दस्त के मरीज सामने आने लगे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम यहां पहुंची और कैंप लगाया। जिसके बाद 34 मरीज सामने आए।
315 घरों का किया सर्वे
इसमें से 4 को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुपेला सिविस हॉस्पिटल के डॉक्टर पोयाम सिंह ने बताया कि यहां मितानिनों और एनएनएम ने 315 घरों का सर्वे कर वहां क्लोरिन की गोलियां बांटी है औऱ् निगम की टीम ने नालियों की सफाई कर ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया है।
26 को दस्त तो 6 को उल्टी की शिकायत
स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम ने बताया कि पानी का सैंपल भी लिया गया है और कल इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया फैलने का कारण पता चलेगा।
बता दें कि इन 34 मरीजों में 26 को दस्त औऱ् 6 को उल्टी की शिकायत सामने आई और दो मरीज बुखार से पीड़त पाए गए।
इधर स्वास्थ विभाग ने मोहल्ले में 24 घंटे के लिए मोबाइल यूनिट भी रख दी है ताकि रात में किसी मरीज को इलाज की जरूरत पड़े तो दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें:
State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख
Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल
Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान
MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल
Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच