Advertisment

CG News: दुर्ग के भिलाई में डायरिया से मचा हड़कंप, 34 मरीज आए सामने

CG News: भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में हड़कंप मच गया है। भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में अचानक डायरिया फैल रहा है।

author-image
Bansal News
CG News: दुर्ग के भिलाई में डायरिया से मचा हड़कंप, 34 मरीज आए सामने

CG News: भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में हड़कंप मच गया है। भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में अचानक डायरिया फैल रहा है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभागटीम ने लगाया कैंप

भिलाई के खुर्सीपार के वार्ड 42 गौतम नगर में अचानक डायरिया फैलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यहां सुबह कई घरों में एक साथ उल्टी-दस्त के मरीज सामने आने लगे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम यहां पहुंची और कैंप लगाया। जिसके बाद 34 मरीज सामने आए।

315 घरों का किया सर्वे

इसमें से 4 को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सुपेला सिविस हॉस्पिटल के डॉक्टर पोयाम सिंह ने बताया कि यहां मितानिनों और एनएनएम ने 315 घरों का सर्वे कर वहां क्लोरिन की गोलियां बांटी है औऱ् निगम की टीम ने नालियों की सफाई कर ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया है।

Advertisment

26 को दस्त तो6 को उल्टी की शिकायत

स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम ने बताया कि पानी का सैंपल भी लिया गया है और कल इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया फैलने का कारण पता चलेगा।

बता दें कि इन 34 मरीजों में 26 को दस्त औऱ् 6 को उल्टी की शिकायत सामने आई और दो मरीज बुखार से पीड़त पाए गए।

इधर स्वास्थ विभाग ने मोहल्ले में 24 घंटे के लिए मोबाइल यूनिट भी रख दी है ताकि रात में किसी मरीज को इलाज की जरूरत पड़े तो दिक्कत न हो।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख

Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल

Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान

Advertisment

MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल

Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच

CG news durg news Bhilai News diarrhea in bhilai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें