Advertisment

CG News: काउंटिंग से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, PLGA सप्ताह को लेकर जारी किया प्रेस नोट, क्या है PLGA?

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने बैनर, पोस्टर के नीचे आइईडी

author-image
Bansal news
CG News: काउंटिंग से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, PLGA सप्ताह को लेकर जारी किया प्रेस नोट, क्या है PLGA?

CG News: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने बैनर, पोस्टर के नीचे आइईडी लगा रखी थी, जिसकी चपेट में आने से जवान घायल हो गए है। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Advertisment

आज से 8 दिसम्बर तक नक्सली PLGA की 23वीं वर्षगांठ मनाएंगे. PLGA सप्ताह को लेकर नक्सली नेता समता ने प्रेस नोट जारी किया है।

दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक PLGAसप्ताह

नक्सली दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक PLGA सप्ताह की 23वीं वर्षगांठ मनाने बारसूर, पल्ली मार्ग पर बड़ी तादात में बैनर पोस्टर लगाए थे। यहीं बैनर पोस्टर वाली जगह पर नक्सलियों ने प्रेशर आइईडी में लगा रखी थी जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।

क्या है PLGA

हर साल 2 से 8 दिसंबर तक PLGA की वर्षगांठ मनाते हैं। बता दें कि PLGA यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की इस बार 23वीं वर्षगांठ है। नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध के लिए साल 2000 में PLGA की स्थापना की थी। इसी खुशी में नक्सली हर साल PLGA की स्थापना दिवस मनाते हैं।

Advertisment

11 महीनों में 54 नक्सलियों की मौत

बता दें कि पिछले 11 महीनों में केंद्रीय कमेटी पोलित ब्यूरो मेम्बर कटकम सुदर्शन समेत 54 नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत हुई है । नक्सलियों की मौत बीमारी व अन्य कारणों से हो चुकी है । मारे गए नक्सलियों में 17 महिला नक्सली भी शामिल हैं ।

माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर 11 महीनों में मारे गए नक्सलियों की जानकारी दी है।

प्रेस नोट में उन्होंने जानकारी दी है कि सबसे ज्यादा दंडकारण्य में 26, बिहार झारखंड में 9, तेलंगाना में 6, MMC जोन में 4 ओडिसा में 5 नक्सलियों की मौत हुई है।

Advertisment

नक्सली नेता ने यह भी कहा कि 2023 के TCOC के दौरान उनके संगठन ने बड़ी सफलताएं हासिल की हैं।

इधर नक्सलियों के PLGA वर्षगांठ को लेकर पुलिस ने सभी थाना-कैम्पो को अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 

Actor Ravi kishan: शूटिंग के दौरान एक्टर रवि किशन को आया गुस्सा, सेट छोड़कर चले गए

Advertisment

इटली की पीएम मेलोनी ने मोदी के साथ किया फोटो शेयर, कैप्शन में लिखा ‘गुड फ़्रेंड्स और #Melodi’

Aditya L1 Satellite: उपग्रह में लगे पेलोड ने काम करना किया शुरू, इसरो ने दी जानकारी

दुनिया‌ के पहले “Cyber Truck” के लिए 5 साल की वेटिंग, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप ?

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: अभिषेक-अरुण माशेट्टी की लड़ाई में फंसे तहलका, बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

Search Terms: Chhattisgarh, Dantewada, Naxalism, Blast, Army Injured, PLGA, People's Liberation Gurreila Army, Attacks, IED Blasts

Chhattisgarh Dantewada naxalism blast attacks Army Injured IED Blasts People's Liberation Gurreila Army PLGA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें