Advertisment

CG News: कांग्रेस नेता पर धोखाधड़ी का आरोप, पटवारी के पति से 70 लाख वसूलने और जमीन हड़पने का मामला दर्ज

CG News: छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेस के नेता पर खुद को ACB_EOW से जुड़ा बताकर पटवारी के पति से 70 लाख रुपए वसूलने और जमीन हड़पने का मामला सामने आया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG News

हाईलाइट्स: 

  • कांग्रेस नेता पर पटवारी के पति से 70 लाख वसूलने और जमीन हड़पने का आरोप।
  • आरोपी ने खुद को ACB-EOW से जुड़ा बताया। 
  • आरोपी ने पटवारी को फर्जी रिश्वत के मामले में फंसाने की धमकी दी। 
Advertisment

CG News: रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कांग्रेस नेता पर खुद को ACB-EOW से जुड़ा बताकर एक पटवारी के पति से 70 लाख रुपये वसूलने और जमीन हड़पने का आरोप है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी हसन आबिदी को गिरफ्तार कर लिया है।

धमकी देकर की ब्लैकमेलिंग

पुलिस के मुताबिक, देवपुरी निवासी राजेश सोनी रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हैं और उनकी पत्नी सारिका सोनी पटवारी हैं। कांग्रेस से जुड़ा हसन आबिदी लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहा था। हसन ने खुद को ACB-EOW से जुड़ा बताते हुए उनकी पत्नी को फर्जी रिश्वत के मामले में फंसाने की धमकी दी और इसके एवज में बड़ी रकम की मांग की।

ढाई करोड़ की डिमांड, 70 लाख वसूल लिए

राजेश ने बताया कि फरवरी 2025 से अब तक हसन ने धमकियों के जरिए उनसे करीब 70 लाख रुपये वसूल लिए। यही नहीं, सिमरन सिटी, भाठागांव स्थित 3500 वर्गफुट की जमीन भी दबाव डालकर अपने परिचित के नाम रजिस्ट्री करवा ली। 17 जून को आरोपी ने फोन कर एक सप्ताह के अंदर 2.5 करोड़ रुपये देने की मांग की थी।

Advertisment

छापेमारी की धमकी से टूटा परिवार

राजेश का कहना है कि हसन ने उन्हें धमकाया कि उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है और अब ACB और अन्य जांच एजेंसियां उनके घर पर रेड करेंगी। इस डर से उन्होंने रकम दी। इस पूरी घटना के बाद उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है और उन्हें बार-बार पैनिक अटैक आ रहे हैं।

अन्य कर्मचारियों से भी की वसूली

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हसन आबिदी ने सिर्फ राजेश और उनकी पत्नी को ही नहीं, बल्कि अन्य विभागों के कई कर्मचारियों से भी इसी तरह वसूली की है। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर नकदी, ज्वेलरी, जमीन के दस्तावेज और मोबाइल जब्त किए हैं।

कौन है हसन आबिदी?

हसन आबिदी कांग्रेस से जुड़ा हुआ है और अक्सर खुद को वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के करीबी बताता है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

CG-Puri Rath Yatra Train: पुरी रथ यात्रा के श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन का तोहफा, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में होगा स्टॉप

CG-Puri Rath Yatra Special Train

CG-Puri Rath Yatra Special Train: रथयात्रा महापर्व 2025 के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी और कटक की ओर यात्रा करते हैं। इस बार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने खास इंतजाम किया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
raipur news cgnews Congress Leader Hassan Abidi arrested Fraud Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें