CG News: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया, इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। पुतला जलाने के समय कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: CM Sai Jandarshan: जनदर्शन में सीएम साय से की पेंडिंग कामों की शिकायत, राजस्व की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण
पेण्ड्रा के दुर्गा चौक में किया गया पुतला दहन
बता दें कि रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी को आतंकवादी कहने और शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा के विरोध में कांग्रेस ने पुतला दहन का कार्यक्रम (CG News) आयोजित किया था। यह पुतला दहन कार्यक्रम पेण्ड्रा के दुर्गा चौक में किया गया।
वासुदेव को अस्पताल में कराया भर्ती
कांग्रेस ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुतला दहन किया और पोस्टर लगाए। इस बीच, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस को पोस्टर हटाने से रोकने के लिए दौड़ लगाई, और वे जलते हुए पुतले की चपेट में आ गए। पुलिस ने पुतले को बुझाने के लिए लाए गए पानी से आग बुझाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस को पोस्टर हटाने से रोक रहे थे कांग्रेस जिला अध्यक्ष
वायरल वीडियो में देखा जा सका है कि कांग्रेसी पुतला दहन के लिए आग लगाते हैं, तो उनमें से एक कार्यकर्ता कुछ पोस्टर आग में डालता है। जिसके बाद पुलिसकर्मी आग से पोस्टर हटाने की कोशिश करते हैं, तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव फौरन पुतले के उपर चढ़ते हुए पुलिस को ऐसा करने से रोकते हैं। इसी दौरान वे आग की चपेट में भी आ जाते हैं। हालांकि पुलिस तुरंत ही पानी से आग को बुझा देती है।
देखें वीडियो-