हाइलाइट्स
-
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ
-
छत्तीसगढ़ 11 लोकसभा सीटों को जीतने शुरू की तैयारी
-
सीएम बोले- विश्व में हिंदुस्तान का हो रहा सम्मान
-
छत्तीसगढ़ का इतिहास बदलने काम करेंगे कार्यकर्ता
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी प्रचंड जीत को कायम रखने के लिए लोकसभा में बीजेपी कोई कमी नहीं रखना चाहती है।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश में लगातार वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर जारी है।
इसी के तहत मंगलवार को सीएम विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर में लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया।
CG News: रायपुर में डागा टावर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन@vishnudsai#vishnudeosai #CGNews #ChhattisgarhNews #raipunews pic.twitter.com/izZFXiZsaI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 30, 2024
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि (CG News) रायपुर लोकसभा लगातार बीजेपी जीत रही है। यह बीजेपी का अभेद गढ़ बन चुका है। हम यहां 2024 लोकसभा चुनाव में पांच लाख वोट से जीतेंगे।
वहीं उन्होंने कहा (CG News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पछिले 9-10 सालों में देश में जो काम हुआ है, वह नजीर बन चुका है। विश्व में मोदी जी ने देश का मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा इस बार हमें सभी 11 की 11 सीटें जीतना हैं। उन्होंने कहा भाजपा की पूरे देश में स्वीकार्यता है और बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है।
संबंधित खबर:CG BJP: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान, देखें संभावित लिस्ट
इस जगह पर है कार्यालय
सीएम विष्णुदेव साय ने (CG News) लोकसभा केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर किया। बता दें कि बीजेपी का लोकसभा इलेक्शन कार्यालय राजभवन के पास है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा और सांसद सुनील सोनी मौजूद थे।
पीएम मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं
सीएम साय ने कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए (CG News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं है।
(CG News) मोदी जी का सम्मान पूरे विश्व में हो रहा है, ये सम्मान उनका नहीं पूरे हिंदुस्तान का सम्मान है। उन्होंने कहा कि गोवा जैसे ईसाई बहुल राज्य में बीजेपी की सरकार बन रही है।
(CG News) बीजेपी और मोदी जी की स्वीकार्यता हर जगह है। हम छत्तीसगढ़ में भी 11 की 11 सीटें जीतेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डाल देंगे।
संबंधित खबर:Chattisgarh Dharmantaran: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण मामले में कांग्रेस और बीजेपी आई आमने-सामने
बीजेपी सैनिकों को निर्देश देने चौकी शुरू
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि (CG News) पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ के विकास में बड़ा योगदान हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया कि (CG News) छत्तीसगढ़ का इतिहास बदलना है।
इसके लिए यहां चौकी का शुभारंभ किया गया है। इस चौकी से बीजेपी के सैनिकों को निर्देश दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ का स्वरूप बदला है और हम तन-मन से विरोधियों को नेस्तनाबूद करेंगे।