CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज बीजापुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे 457 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि के लोकार्पण-भूमिपूजन की सौगात बीजापुर के जिलावासियों को देंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 123 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि से निर्मित 99 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं 334 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले 110 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
छात्रावास भवन का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री इस मौके पर 4 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी (CM Bhupesh Baghel) का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 2 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से रीपा अंतर्गत गारमेंट फैक्ट्री में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री तिम्मापुर, बासागुड़ा, उसूर, तर्रेम, नैमेड़, पेगड़ापल्ली में छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे।
नया बस स्टैंड मद्देड़ का भी करेंगे लोकार्पण
वे भद्रकाली में पर्यटन स्थल के उन्नयन कार्यों के साथ ही नया बस स्टैंड मद्देड़ का लोकार्पण करेंगे। वे 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पामगल से मोटूपल्ली मार्ग, जैगूर से कुटरू मार्ग और चिंतावागु नदी, मिंगाचल नदी, तारूण नाला में उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण भी करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Bhopal Metro: मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन
Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?
Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्या है इतिहास?
CG News, CM Bhupesh Baghel, Bhupesh Baghel News, Bhupesh Baghel Visit Bizapur, सीजी न्यूज़, सीएम भूपेश बघेल, भूपेश बघेल न्यूज़, भूपेश बघेल का बीजापुर दौरा