/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-CM-भूपेश-बघेल-ने-भेंट-मुलाकात-में-कीं-कई-घोषणाएं.jpg)
दुर्ग। CG News : छत्तीसगढ़ के सीएम CM भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कई घोषणाएं की। इस दौरान वे गंजमंडी गांव में थे, यहां सीएम ने बेडमिन्टन कोर्ट, खेल मैदान उन्नयन, मुक्तिधाम उन्नयन के सात ही सड़क नाली निर्माण जैसी कई घोषणाएं कीं।
यह भी पढ़ें-Korea News : आवारा कुत्तों के झुंड ने ली 5 साल की मासूम की जान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कीं घोषणाएं
1. विधानसभा के विभिन्न वार्डों में बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का उन्नयन कराया जाएगा।
2. मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराया जाएगा।
3. इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराया जाएगा।
4. बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली व विद्युत सुविधा का विस्तार कराया जाएगा।
5. मटन / मछली मार्केट का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।
6. लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण कराया जाएगा।
7. शहर के बाह्य क्षेत्र में पाईप लाइन का विस्तार कराया जाएगा।
8. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का संधारण कराया जाएगा।
9. नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा।
10. जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
11. बोरसी, पटरीपार में आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।
12. बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/मुख्यमंत्री-भूपेश-बघेल-ने-चखा-छत्तीसगढ़िया-भोजन।.jpg)
यह भी पढ़ें- Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चखा छत्तीसगढ़िया भोजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत दुर्ग जिले के विधानसभा के वार्ड क्रमांक. 39 पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री यहां सोनकर भवन के पास स्थित पुनुराम सोनकर एवं उनके परिवार के आतिथ्य में भोजन के लिए उनके घर पहुंचे। जहां सोनकर परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का तिलक-आरती एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर और स्थानीय विधायक श्री अरुण वोरा , सीजी राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
यहां भोजन में मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यजन परोसे गए, मुख्यमंत्री ने यहां अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा, मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ मुनगा, बैगन बड़ी और सेमी, लाल भाजी, परवल आलू, जिमिकांदा की सब्जी एवं बिजौरी, लाई बड़ी, पापड़, सलाद और टमाटर की चटनी, खीर-पूड़ी और गुजिया परोसा गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें