/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/cg-news-cm-bhupesh-baghel-big-announcement-for-naib-tehsildars-will-be-gazetted-officers.jpg)
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने नायब तहसीलदारों के लिए बड़ी घोषणा की है। नायब तहसीलदार राजपत्रित अधिकारी कहलाएंगे। कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम ने यह घोषणा की है, जिसके बाद नायब तहसीलदार को राजपत्रित पद का दर्जा मिल गया है।
प्रांतीय सम्मेलन में दिया संबोधन
मुख्यमंत्री कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा 'कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान' थीम पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में संबोधन दे रहे थे। इस दौरान सीएम ने "भुइंया के मितान" स्मारिका का भी विमोचन किया। सम्मेलन में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ को विश्वास दिलाया कि अधिकारियों का प्रमोशन समय पर जरूर होगा।
आप सभी प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग
मुख्यमंत्री ने कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों के जिम्मेदारियों की बात करते हुए कहा कि आप सभी प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग हैं। आपको बहुत सारे विविधतापूर्ण कार्य करने होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने कोविड आपदा के समय महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने और लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया था, जिसकी वजह से पूरे देश में छत्तीसगढ़ की सराहना हुई।
कार्य के प्रति समर्पण दिखाता है
सीएम ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि बिना किसी शिकायत के पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख एकड़ भूमि गौठानों के लिए आरक्षित की गई। यह काम कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य के प्रति समर्पण को दिखाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में कसावट और जनता की सेवा करने के जज्बे की वजह से आज सुकमा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण और बंटवारा प्रमाण पत्र लोगों को उनके घर जाकर दिया जा रहा है।
राजस्व मंत्री ने कही यह बात
सम्मेलन में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने नए तहसीलों और अनुविभाग की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया। आम लोगों को सहूलियत हो और सरकार लोगों तक पहुंचे इसके लिए नए जिलों की स्थापना की गई है।
यह भी पढ़ें-
Business Tips: सफल बिज़नेस स्थापित करने से पहले, जान लें ये 4 टिप्स
Ghanti Bajao Andolan: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने घंटी बजाकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
MP News: बस-कार की टक्कर में पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल
cg news, cm, bhupesh baghel, announcement, naib tehsildars, gazetted officers,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें