/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-05-25-at-5.47.02-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
गोवंश अभ्यारण योजना लाएगी साय सरकार
सीएम ने दिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश
गोवंशों को मिलेगा नियमित आहार,देखभाल और चिकित्सा सुविधा
CG News: छत्तीसगढ़ में गोवंश की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. साय सरकार गौवंश अभ्यारण योजना (Cow Sanctuary Scheme) लेकर आएगी. सीएम ने अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दे दिए हैं. पशुधन विकास विभाग, पंचायत, राजस्व, वन विभाग के समन्वय से जिसका संचालन होगा. गौवंशों को नियमित आहार, देखभाल और चिकित्सा सुविधा मिलेगा.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1794346633708347749
पशुओं की सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फैसला
साय सरकार प्रदेश में गोवंश अभ्यारण्य योजना ले कर आ रही है. सड़कों पर खुले में घूमने वाले पशुओं की सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है. सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने अफसरों को को इस योजना को लेकर कार्ययोजना बनाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं.
इस योजना के क्रियान्वयन से सड़कों पर भटकने वाले गोवंशों को नियमित आहार मिलेगा और उनकी उचित देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा भी होगी. पशुधन के लिए गौवंश अभ्यारण्य उचित रहवासी वातावरण से परिपूर्ण होगा.
सीएम ने अधिकारियों को रूप रेखा बनाने के दिए निर्देश
आप जानते हैं कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के चलते कई हादसे होते हैं. जो यातायात के लिए बाधा बनते हैं. भूख से बेहाल पशुधन शहरों में घूमकर कूड़ा-कचरा और प्लास्टिक खाने को मजबूर होते हैं. जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. इसे रोकने की दिशा में गौवंश अभ्यारण्य योजना सकारात्मक कदम साबित हो सकती है.
सीएम विष्णु देव साय ने इसको लेकर कहा कि ठोस कार्ययोजना के जरिए भ्रष्टाचार मुक्त, सेवा, सुरक्षा और संवर्धन का ध्येय वाक्य ले कर प्रदेश में स्वामी विहीन पशुधन के लिए गोवंशों अभ्यारण्य की रूप रेखा बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. यह प्रस्तावित योजना लागू होने पर गोवंशों को नियमित आहार मिलेगा और उनकी उचित देखभाल और चिकित्सकीय सुविधा भी होगी.
यह भी पढ़ें: CG News: डॉक्टर ने बिना जांच के किया ऑपरेशन, गर्भवती महिला की मौत; स्वास्थ विभाग ने हॉस्पिटल पर लगाया ताला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें