रायपुर। प्रदेश में जल्द ही बसों का किराया बढ़ सकता है इसे लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर ने संकेत भी दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में पिछले एक महीने से परिवहन संघ बसों के किराए बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे हैं। जिसपर विचार करते हुए परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने संकेत दिए हैं। जिसके बाद प्रदेश में जल्द ही बसों के किराए 40 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। परिवहन संघ पिछले एक महीने से बसों के किराए को 40 प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर संघ ने हड़ताल भी की थी। वहीं अब परिवहन विभाग ने इस पर विचार करना भी शुरू कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश में जल्द ही बसों के किराए को लेकर आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।
संघों ने की थी हड़ताल
छत्तीसगढ़ में बसों के किराए बढ़ाने की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल भी की थी,जिस कारण करीब 12 हजार बसों के पहिये थम गए थे । जिसके बाद यात्रियों को बहुत परेशान का सामना करना पड़ा था। बस ऑपरेटर्स की मांग थी कि बसों का किराया बढ़ाया जाए। क्योंकि डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे बस संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस ऑपरेटर्स के मुताबिक कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में बस सेवाएं बद थी। वहीं जब अब संक्रमण की स्थिति थमने के बाद बस सेवाएं वापस शुरू की गई हैं तो डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है लेकिन भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को नहीं मान रही है। जिसकी वजह से उनके लिए बस चलाना मुश्किल हो गया है। अपनी इस मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने बसों की हड़ताल भी की थी जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई थी।