Advertisment

CG NEWS: प्रदेश में जल्द बढ़ सकते हैं बसों के किराए, परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

author-image
Bansal News
CG NEWS: प्रदेश में जल्द बढ़ सकते हैं बसों के किराए, परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

 रायपुर। प्रदेश में जल्द ही बसों का किराया बढ़ सकता है इसे लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर ने संकेत भी दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में पिछले एक महीने से परिवहन संघ बसों के किराए बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे हैं। जिसपर विचार करते हुए परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने संकेत दिए हैं। जिसके बाद प्रदेश में जल्द ही बसों के किराए 40 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। परिवहन संघ पिछले एक महीने से बसों के किराए को 40 प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर संघ ने हड़ताल भी की थी। वहीं अब परिवहन विभाग ने इस पर विचार करना भी शुरू कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश में जल्द ही बसों के किराए को लेकर आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

Advertisment

संघों ने की थी हड़ताल
छत्तीसगढ़ में बसों के किराए बढ़ाने की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल भी की थी,जिस कारण करीब 12 हजार बसों के पहिये थम गए थे । जिसके बाद यात्रियों को बहुत परेशान का सामना करना पड़ा था। बस ऑपरेटर्स की मांग थी कि बसों का किराया बढ़ाया जाए। क्योंकि डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे बस संचालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस ऑपरेटर्स के मुताबिक कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में बस सेवाएं बद थी। वहीं जब अब संक्रमण की स्थिति थमने के बाद बस सेवाएं वापस शुरू की गई हैं तो डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है लेकिन भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को नहीं मान रही है। जिसकी वजह से उनके लिए बस चलाना मुश्किल हो गया है। अपनी इस मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने बसों की हड़ताल भी की थी जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई थी।

News raipur news raipur MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bus breaking bus fare bus fare increasing Bus fare may increase by 40 percent in the state
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें