Advertisment

CG News: पूरी उंगलियां न होने के कारण नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, कल्याण ने विष्णुदेव सरकार से लगाई मदद की गुहार

CG Boy Kalyan Appeal CM Sai: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक 23 साल के युवक की पूरी उंगलियां ना होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहा है।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG Boy Kalyan Appeal CM Sai

CG Boy Kalyan Appeal CM Sai: देवभोग विकासखंड के डूमरपीटा गांव में रहने वाले 23 साल के दिव्यांग युवक कल्याण सिंह को आधार कार्ड न होने की वजह से सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, जन्म से ही कल्याण के हाथ और पांव की उंगलियां नहीं हैं, जिसकी वजह से उसका बायोमेट्रिक आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।

Advertisment

शिक्षा में भी आई मुश्किलें

कल्याण की मां गंगा देवी ने मीडिया को बातचीत में बताया कि उनके तीन बच्चों में से कल्याण मंझला है। बेटे ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई किसी तरह ओपन स्कूल से पूरी की, लेकिन कॉलेज में दाखिले के लिए फिर से आधार कार्ड की जरूरत पड़ गई, जो अब तक नहीं बन सका है।

10 से ज्यादा बार आधार कार्ड के लिए किया आवेदन

गंगा देवी ने बताया कि कल्याण ने 10 से ज्यादा बार आधार कार्ड के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार निराशा ही मिली। सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब सुशासन तिहार के कैंप में भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। अधिकारियों ने अंगूठे के निशान की अनिवार्यता का हवाला देकर उसे निराश कर दिया।

विष्णुदेव सरकार से लगाई मदद की गुहार

अब थक-हारकर कल्याण ने विष्णु देव सरकार से मदद की अपील की है। उसने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर अपनी समस्या बताएगा, ताकि उसे शिक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Advertisment

60% दिव्यांगता प्रमाण पत्र, लेकिन आधार कार्ड नहीं

फिलहाल 60 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र लेकर घूम रहे कल्याण को सरकारी योजनाओं से कोई मदद नहीं मिल रही है, क्योंकि आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ मिलना मुश्किल है।

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारकों के लिए तोहफा: जून में 3 महीनों के चावल एक साथ देगी सरकार, खाद्य विभाग ने दिए नर्देश

CG News 3 Month Rice for Ration Card Users

CG News: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने जून में 3 महीने का राशन एक साथ देने का फैसला किया है। इसमें जून, जुलाई और अगस्त महीने का चावल शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
CG news Gariaband News Gariaband Boy Kalyan have no aadhaar card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें