Advertisment

CG News: BJP प्रत्याशी के शरीर में देवी मां करती हैं प्रवेश! लोग कहते हैं बैगा, जात्रा में झूमते नजर आए विधायक और नाग

CG News: BJP प्रत्याशी के शरीर में देवी मां करती हैं प्रवेश! लोग कहते हैं बैगा, जात्रा में झूमते नजर आए विधायक और नाग

author-image
Harsh Verma
CG News: BJP प्रत्याशी के शरीर में देवी मां करती हैं प्रवेश! लोग कहते हैं बैगा, जात्रा में झूमते नजर आए विधायक और नाग

   हाइलाइट्स

  • कांकेर से एक आया वीडियो सामने
  • वीडियो में झूमते नजर आ रहे भोजराज नाग
  • विधायक आशाराम झूमते आ रहे नजर
Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में जहां लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बाकी लोकसभा प्रत्याशी अपने-अपने दिनचर्या में लौट चुके हैं. वहीं कांकेर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग (Bhojraj Nag) और कांकेर के बीजेपी विधायक आशाराम नेताम थिरकते नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो बुधवार के दिन देव जात्रा के दौरान का है. जिसमें दोनों नेता एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाल कर नाच रहे हैं.

   अक्सर झुमते देखे गए हैं भोजराज नाग

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/WhatsApp-Video-2024-05-16-at-8.00.34-PM.mp4"][/video]

कांकेर (CG News) के स्थानीय लोग कहते हैं कि बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के शरीर में देवी मां प्रवेश करती हैं. इसके बाद वे झूमते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि भोजराज नाग को माता का आशीर्वाद प्राप्त है. वह नवरात्र में भी पूजा-पाठ करते हैं. इसलिए लोग उन्हें बैगा कहकर भी पुकारते हैं. बस्तर देव जात्रा में भोजराज नाग अक्सर झुमते देखे गए हैं.

Advertisment

   नाग ने खुद भी किया है खुद के बैगा होने का जिक्र

बता दें कि भोजराज नाग खुद भी कई बार ऐसा दावा कर चुके हैं कि उनके अंदर माता प्रवेश करती हैं. उन्होंने उन्होंने सियासी बयानबाजी में भी खुद के बैगा होने और अपने शरीर में देवी के प्रवेश का जिक्र किया है. बहरहाल, भोजराज नाग कांकेर लोकसभा सीट (Kanker Lok Sabha Seat) से बीजेपी के प्रत्याशी है. वहीं, उनके सामने कांग्रेस से बीरेश ठाकुर प्रत्याशी हैं. कांकेर लोकसभा सीट में वोटिंग हो चुकी है और 4 जून को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़ें: Rice Milling scam: कस्टम राइस मिलिंग घोटाले में दूसरी गिरफ्तारी, एसोसिएशन कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर 5 दिन की रिमांड पर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें