CG News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यलय में वास्तु दोष पर अब छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट को शेयर किया है। जिसपर उन्होंने कांग्रेस के वास्तु दोष पर तंज कैसा है।
वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी के इस पोस्ट पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार करना शुरू कर दिया। दरअसल, कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी वास्तु एक्सपर्ट्स से मिले थे, जिसके बाद कांग्रेस कार्यलय का एक गेट बंद कर दिया गया था जबकि एक खुला छोड़ दिया था।
इसपर भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस के नेता कहते दिख रहे हैं ‘हमारे यहां यहां मस्तिष्क दोष,’ इस कार्टून से बीजेपी ने सीधे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है। साथ ही बीजेपी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘देश को लगा कांग्रेस दोष।’
देश को लगा है कांग्रेस दोष! pic.twitter.com/2rAeXKyPh3
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 17, 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का पलटवार
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वास्तुदोष मामले में भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का पोस्टर स्तरहीन है। वह मतिभ्रम का शिकार हो चुकी है।
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी करारी हार होने वाली है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नक्सल मुठभेड़ पर हमने नहीं बल्कि स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। विपक्ष के रूप में कांग्रेस ने जनता की आवाज को उठाया है।
क्या है मामला
दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 16 मई को कांग्रेस दफ्तर की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया और वास्तु एक्सपर्ट की सलाह के बाद एक गेट को बंद कर दिया था और दूसरा गेट खोला गया। कांग्रेस के इस टोटके पर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। अब इस मुद्दे में बीजेपी छत्तीसगढ़ कूद गई है। दोनों पार्टी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही है।
ये भी पढ़ें- भाषा और बोली को मिलेगा बढ़ावा: अब छत्तीसगढ़ में होगी इन भाषाओं में बच्चों की पढ़ाई; ये स्टूडेंट्स ले सकेंगे लाभ
ये भी पढ़ें- CG Train News: 20 ट्रेनों में होगा ये बड़ा बदलाव, मुसाफिर कर सकेंगे आरामदायक सफर; जानें ट्रेनों के नाम