बिलासपुर पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से एक शातिर ठग को धर-दबोचा है..आशीष त्रिपाठी नाम का ये ठग हवन और पूजन के नाम पर लोगों से ठगी करता था..मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सरकंडा थाना और एसीसीयू की टीम प्रयागराज रवाना हुई,जहां लोकल पुलिस के मदद से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
रायपुर नगर निगम के 58 वार्ड में OBC: 9 वार्डों में SC, 3 में ST आरक्षण तय, 23 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
Raipur Nagar Nikay Chunav Reservation: रायपुर में नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम वार्डों की सीटों को...