बिलासपुर पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से एक शातिर ठग को धर-दबोचा है..आशीष त्रिपाठी नाम का ये ठग हवन और पूजन के नाम पर लोगों से ठगी करता था..मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सरकंडा थाना और एसीसीयू की टीम प्रयागराज रवाना हुई,जहां लोकल पुलिस के मदद से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.