CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की वजह से पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को बस्तर संभाग में है। चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में हैं। लगातार चैकिंग कर अवैध कैश, शराब और अन्य सामान जब्त किया जा रहा है।
इसी बीच मंगलवार को पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से भारी कैश बरामद किया गया है।
सटोरियो से लाखों रुपये जब्त
बस्तर पुलिस ने चुनाव के बीच अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मिली सूचना पर जगदलपुर शहर में बड़ी कार्रवाई की। शहर के संजय इतवारी बाजार में ऑनलाइन व्हाट्सएप मैसेज के जरिए ऑनलाइन अंकों पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था।
इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे जगह की घेराबंदी की गई। मौके पर दो सटोरियों को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपी भेजे गए जेल
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों जगदलपुर के ही रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 38 लाख 63 हजार 200 कैश बरामद किया गया। इसके अलावा सट्टा पर्ची 15, एटीएम कार्ड, पासबुक भी जब्त किया गया।
एक लैपटॉप और 10 मोबाइल भी आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 6 क 7 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?
Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी
CG News, Chattisgarh News, Bastar News, action against speculators, CG News in hindi, CG Elections 2023, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ समाचार, बस्तर समाचार, सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई, सीजी न्यूज हिंदी में, सीजी चुनाव 2023