रायपुर। जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से निकाले जाने के बाद सियासी घमासान मच गया है। पार्टी से निष्कासित होने के बाद विधायक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस राखी जिसमे उन्होंने बताया कि मुझे जान से मरने की साजिश चल रही है। उन्होंहने अपने ऊपर लगाए आरोपों को भी ख़ारिज किया है।
भाजपा में शामिल होने की बात पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि डॉ. रमन सिंह मेरे अच्छे मित्र मैं भाजपा में भी जा सकता हूँ उनसे अक्सर मेरी बात चीत होती रहती है। मैं कहीं न कहीं तो जाऊंगा। जिस तरह की बात चल रही थी उन बातों को लगाम न देते हुए उन बातों को अपने बयान से और हवा दी है। उन्होंहने आगे कहा कि मैं आदिवासी क्षेत्र से आने वाला विधायक हूँ।
उन्होंहने अमित जोगी पर भी गंभीर आरोप लगाए है। धर्मजीत ने कहा कि मैं अमित जोगी का बंधवा मजदूर नहीं हूं। मैं पहले भी उनका सम्मान करता था ,आज भी करता हूं, लेकिन अमित जोगी का कृत्य किया है वह माफ़ी योग्य नहीं है।