रायपुर। प्रदेश समेत देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच राहत की खबर सामने आई है। प्रदेश में अब खाद्य पदार्थों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। खाद्य पदार्थों में तेल और दालों के दामों में कमी आई है। यदि बात करें तेलों की तो इसमें 2 सौ से 3 सौ रुपए प्रति टिन तक रेट में कमी देखी गई है। वहीं दालों की कीमतों में कमी आई है। दाल की कीमत 20 से 30 रूपये प्रति किलो तक कम हुई है।
इस वजह से गिरे दाम
खाद्य पदार्थों के दामों में तेजी से गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह है कि सरकार द्वारा तय किया स्टॉक लिमिट। सरकार ने जैसे ही स्टॉक लिमिट तय किया दाल का स्टॉक भी बाजारों में आ गया जिससे दाल के भाव में तेजी से कमी देखी गई है। वहीं तेलों की कीमत भी कम हो गई है। खाद्य पदार्थों की कीमत कम होने से आम जन को थोड़ी राहत मिली है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी आने को लेकर कारोबारियों का कहना है कि तेलों की कीमत कम होने से घरेलू उत्पादन बढ़ गए है। साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों के दाम और कम होने की उम्मीद जताई है।
पेट्रोल-डीजल में राहत नहीं
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के भावों में कोई कमी नहीं देखी गई है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम 99.18 रूपए प्रति लीटर पहुंच गए तो वहीं डीदल की कीमत 97.01रूपए प्रति लीटर है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जन परेशान हो रहे हैं। हालांकि खाद्य पदार्थों के दामों में गिरावट आने के बाद लोगों को राहत मिली है।