Advertisment

CG News : प्रदेश से बड़ी खबर, सभी निजी स्कूल रहेंगे आज बंद, एसोसिएशन की बड़ी मांग

CG News : प्रदेश से बड़ी खबर, सभी निजी स्कूल रहेंगे आज बंद, एसोसिएशन की बड़ी मांग cg-news-big-news-from-the-state-all-private-schools-will-remain-closed-big-demand-of-the-association-pds

author-image
Preeti Dwivedi
CG News : प्रदेश से बड़ी खबर, सभी निजी स्कूल रहेंगे आज बंद, एसोसिएशन की बड़ी मांग

कवर्धा। CG News रायपुर में बीते दिन यानि 8 फरवरी को स्कूल में 4 साल की बच्ची के साथ हुए kavardha news दुष्कर्म मामले में अब अभिभावकों के साथ कई संगठन सामने आ गए हैं। सभी ने चेतावनी दी है कि आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए। आपको बता दें इस मामले में आरोपी सहित स्कूल के प्रिंसिपल को भी हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन अब कई सामाजिक संगठन ने विरोध जताते हुए आज पैदल मार्च निकालने की तैयारी कर ​ली है। इसी संबंध में आज जिले के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

Advertisment

कवर्धा — CG News Kavardha 
गौरतलब है 8 फरवरी को कवर्धा में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपी सहित प्रिंसिपल को भी न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया गया है। इसका विरोध जताते हुए आज जिले के सभी निजी स्कूलों को बंद रखा गया है। इसी के चलते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इसके लिए कलेक्टर द्वारा समिति बनाकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिसमें पुलिस अधीक्षक टीम के साथ मामले की जांच कर रही है। इस घटना के विरोध में कई संगठन आज गांधी मैदान से शांति मार्च निकालेंगे। आपको बता दें इसमें आरोपी को फांसी की मांग की जा रही है। पुलिस के उपर कई सवाल उठ रहे है। सामाजिक संगठन जिले गांधी मैदान से कलेक्टर तक पैदल मार्च निकालेगी।

raipur news CG news kavardha news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें