CG News: राजधानी रायपुर में हाल में राजीव युवा मितान सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। लेकिन कार्यक्रम के बाद ये बात सामने आई कि जिस कंपनी को कार्यक्रम के दौरान खाने का ठेका दिया गया था, उसने बड़ी लापरवाही की है।
खराब खाना खाकर 20 गायों की मौत
कंपनी ने हजारों पैकेट खाना बिना बांटे ही फेंक दिया। बताया जा रहा है कि खाना दो दिन पहले ही पैक कर दिया गया था, जिसके चलते खाना खराब हो गया था। चुनावी साल में अब ये मामला तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ने अरोप लगाते हुए कहा है कि खराब खाना खाकर 20 गायों की मौत हो गई।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का आरोप
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि खुले में पड़े खाने के पैकेट्स का खाना खाने से 20 गायों की मौत हो गई। राजीव युवा मितान क्लब को एक अरब तीस करोड़ दिए गए हैं। कांग्रेस वाले ख़ाना नहीं खिलाए, बल्कि चखना दिए थे। पैसा शराब पीने के लिए दिया गया है, लेकिन चखना थर्ड ग्रेट का था। उन्होंने कांग्रेसियों का शराबी बताते हुए कहा कि गौ माता का श्राप लगेगा।
जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी
वहीं दूसरी ओर इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे तो इस बात की जानकारी आपसे यानि मीडिया से मिली है। क्या सही क्या गलत उसका पता लगाएंगे, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra First anniversary: देश के हर जिले में निकाली जाएगी यात्रा
MP Election 2023: आज नीमच आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
Ram Raja Lok Orchha: मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, आज ओरछा में CM Shivraj रखेंगे आधारशिला
CG News, raipur news, Raipur Big negligence of event company, Rajiv Yuva Mitan Sammelan