/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Politics-Bilaspur-Chhattisgarh-Janata-Congress-Jogi-JCCJ-300Karyakarta-left-party.jpg)
बिलासपुर। CG News छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल का माहौल बन गया है। पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की निष्क्रियता से नाराज होने के चलते कई पदाधिकारियों ने भी पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में जनता कांग्रेस जोगी (जेसीसीजे) में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- CG News: इस पार्टी को बड़ा झटका; 300 कार्यकर्ताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी
पार्टी के लिए बनाई जा रहीं गलत नीति-रणनीति और निष्क्रियता इन सभी 300 कार्यकर्ताओं के इस्तीफी देने की वजह बनी। लोकसभा अध्यक्ष करण मधुकर ने पूरे लोकसभा की कार्यकारिणी को भंग कर पार्टी छोड़ दी है। पार्टी छोड़े जाने का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब शनिवार शाम से जोगी कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाना है।
सियासी उठा-पटक जारी
यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले सियासी रंग में रंगे प्रदेशों में सियासी उठा पटक जारी है। इसी बीच नेताओं का दल-बदल का दौर भी चल रहा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बहुत सारे कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने की बात कही है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस के पास एक-दो लोग संपर्क में हैं। वहीं हमारे पास बहुत सारे कांग्रेसी नेताओं के प्रस्ताव पेंडिंग हैं। बीजेपी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि नारायण चंदेल पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें, बस्तर में बैठक होती है नेता प्रतिपक्ष गायब रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 5 शहीद जवानों को उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें- Diamond League Champion: नीरज चोपड़ा ने दोहा में दिखाया जलवा, चैंपियन को हराकर जीती लीग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें