CG News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना अंतर्गत ग्राम गिर्रा में खेलते खेलते डबरी में डूबे से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गयी है। घटना की जानकारी लगते ही माता पिता का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है।
गांव में पसरा मातम
दोनो मासूम मामा बुआ के लड़के लड़की थे। मृतक केशव की उम्र 6 वर्ष तो वहीं मृतिका गीता 5 साल की थी। डाबरी से शव निकलते समय दोनों भाई बहनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा रखा था। दोनो बच्चों के मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
कोल हैंडलिंग प्लांट में लगी आग
कोरबा: सीएसईबी दर्री के कोल हैंडलिंग प्लांट में आग लगी हुई है, प्लांट के पट्टा लाइन में भीषण आग लगने से प्लांट मैनेजमेंट में मचा हड़कंप। दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। धू–धूकर जलने लगा कोयले के साथ कन्वेयर बेल्ट, दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
अफसरों की बड़ी लापरवाही आई सामने
कंपनी मैनेजमेंट के अनुसार प्लांट में लगी आग से लाखो के नुकसान की आशंका है, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अफसरों की बड़ी लापरवाही की वजह से ये घटना हुई है, इससे पहले कई बार भी आगजनी की घटना हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
CG Weather Update News: छत्तीसगढ़ में सर्दी ने दी दस्तक, सरगुजा संभाग में गिरा पारा
MP Elections: 24, 28 और 29 अक्टूबर को नहीं मिलेंगे नामांकन फॉर्म, जानें पूरी खबर
Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, bilaspur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ टुडे, सीजी ब्रेकिंग न्यूज़ टुडे, सीजी ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी, रायपुर समाचार, बिलासपुर समाचार