Advertisment

Chhattisgarh News: थाने से रेप का आरोपी फरार, SP ने टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में थाने से रेप का आरोपी फरार हो गया। SP रामकृष्ण साहू ने टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड। आरोपी की सूचना देने पर ₹5000 का इनाम घोषित।

author-image
Ashi sharma
Bemetara Rape Case

Bemetara Rape Case

Bemetara Rape Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां थान खम्हरिया थाने में बंद बलात्कार का आरोपी देवेंद्र यादव चकमा देकर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। आरोपी ने हथकड़ी से हाथ निकालकर थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरा और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

Advertisment

SP का बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस गंभीर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने थाने पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और टीआई चंद्रदेव वर्मा, ASI भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया।

जांच में सामने आई लापरवाही

प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि थाने की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। आरोपी के फरार होने के दौरान न तो कोई सख्त निगरानी थी और न ही सतर्कता बरती गई। इसी वजह से आरोपी बिना किसी रुकावट के भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बढ़े आईपीएस अधिकारियों के पद: केंद्र सरकार ने 11 नए जिलों के लिए 11 पदों को दी मंजूरी, अब कुल संख्या 153

Advertisment

आरोपी की जानकारी पर इनाम

बेमेतरा पुलिस ने फरार आरोपी देवेंद्र यादव की जानकारी देने पर ₹5000 का इनाम घोषित किया है। फिलहाल पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है और थानों में कैदियों की निगरानी को लेकर चिंता जताई जा रही है

यह भी पढ़ें- Teacher Adjustment Scam: मुंगेली में शिक्षक युक्तियुक्तकरण में बड़ा फर्जीवाड़ा! कलेक्टर ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Advertisment
छत्तीसगढ़ chhattisgarh news CG news छत्तीसगढ़ समाचार बेमेतरा devendra yadav देवेंद्र यादव cg police action Bemetara Police rape accused escape Thankhamharia police station SP Ramkrishna Sahu police suspension police negligence बेमेतरा पुलिस बलात्कार आरोपी फरार थानखम्हरिया थाना एसपी रामकृष्ण साहू पुलिस सस्पेंशन पुलिस लापरवाही रेप आरोपी फरार थाने से आरोपी फरार पुलिसकर्मी सस्पेंड SP रामकृष्ण साहू bemetara rape case थाने से भागा आरोपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें