/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ot9fvoDa-bansal-news-5.webp)
Bemetara Rape Case
Bemetara Rape Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां थान खम्हरिया थाने में बंद बलात्कार का आरोपी देवेंद्र यादव चकमा देकर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। आरोपी ने हथकड़ी से हाथ निकालकर थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरा और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
SP का बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस गंभीर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने थाने पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और टीआई चंद्रदेव वर्मा, ASI भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया।
जांच में सामने आई लापरवाही
प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि थाने की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। आरोपी के फरार होने के दौरान न तो कोई सख्त निगरानी थी और न ही सतर्कता बरती गई। इसी वजह से आरोपी बिना किसी रुकावट के भागने में सफल रहा।
आरोपी की जानकारी पर इनाम
बेमेतरा पुलिस ने फरार आरोपी देवेंद्र यादव की जानकारी देने पर ₹5000 का इनाम घोषित किया है। फिलहाल पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है और थानों में कैदियों की निगरानी को लेकर चिंता जताई जा रही है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें