Advertisment

CG News: जिले में नक्सलियों का बंद आह्वान, पटरी उखाड़ी, इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतरे

CG News: जिले में नक्सलियों का बंद आह्वान, पटरी उखाड़ी, इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतरेCG News: Bandh call by Naxalites in the district, tracks uprooted, two coaches including engine derailed

author-image
Bansal News
CG News: जिले में नक्सलियों का बंद आह्वान, पटरी उखाड़ी, इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल मार्ग पर नक्सलियों ने पटरियों को उखाड़ दिया है, जिससे इस घटना में एक मालगाड़ी के तीन इंजन और 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। हालांकि जगदलपुर और किरंदुल के बीच ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों ने शुक्रवार रात जिले के भांसी और कामालूर रेलवे स्टेशनों के मध्य पटरियों को उखाड़ दिया है, जिससे मालगाड़ी के तीन इंजन और 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

Advertisment

विशाखापत्तनम के लिए रवाना हुई ट्रेन
पल्लव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि लौह अयस्क से लदी ट्रेन बचेली से विशाखापत्तनम के लिए रवाना हुई थी। जब वह भांसी और कामालूर रेलवे स्टेशनों के मध्य पहुंची तब शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे उसके तीन इंजन और 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों और रेल विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए थे। पटरियों के मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस मार्ग पर रेल सेवा बहाल होने में कुछ समय लग सकता है। जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों पर बैनर लगाया है। जिसमें उन्होंने गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में हुई मुठभेड़ की घटना का विरोध किया है तथा शनिवार को एक दिन के बंद का आह्वान किया है। गढ़चिरौली जिले के मरदनटोला गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने इस महीने की 13 तारीख को मुठभेड़ में नक्सली नेता मिलिंद तेलतुंबड़े समेत 26 नक्सलियों को मार गिराया था।

raipur news CG latest news mp latest news CG hindi news CG news Bansal News CG Breaking News MP Breaking News cg news in hindi korba news mp news in hindi cg latest news MP cg news today CG Crime News MP news MP Weather News mp hindi news MP Live news live news mp covid 19 news cg today news raipur news cg mp cg news live MP news live mp news today mpcg news live cg aaj ka news cg live news bansal news live CG in Hindi News CG Today Latest News kamal nath news mp cg latest news MP IBC24 News mp in hindi news mp latest news live MP Today Latest News MP today news shivraj singh chouhan today news cg news live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें