CG News: छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल गरियाबंद जिले की रहने वाली एक आदिवासी महिला पेट दर्द का इलाज करवाने पहुंची थी, जहां पर उसका ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई।
महिला के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि महासंमुद मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफसर ने किसी भी डॉक्टर से बात किए बिना ऑपरेशन कर दिया था। जिससे महिला की मौत हो गई। बता दें कि महिला गर्भवती थी। मामले की गंभीरता समझते हुए स्वास्थ विभाग ने हॉस्पिटल को सील कर दिया। बता दें कि यह सारा मामला लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल का है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आदिवासी महिला गैंदी बाई की मौत 10 मई को राजधानी रायपुर के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में हो गई थी। इसके बाद 22 मई को महिला के परिजनों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर के पास भी की थी। साथ ही मृतका के परिजनों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल को किया सील
इसके बाद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर सीएमएचओ गार्गी यदु ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। टीम ने इलाज से संबधित सभी आवश्यक दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया था। साथ ही 23 मई को हॉस्पिटल प्रबंधन को भी नोटिस दे दिया गया।
जिसके बाद जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण स्वास्थ विभाग ने हॉस्पिटल को सील कर दिया। साथ ही कब्जे में लिए दस्तावेजों में जांच टीम को हिस्टोपैथ की जांच रिपोर्ट भी मिली। जिससे गैंदी बाई गर्भवती होने की पुष्टि की गई है।
दो बार पेट में लगाया गया चीरा
CMHO गार्गी की टीम ने जांच में पाया कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने किसी भी सीनियर से राय लिए बिना महिला का ऑपरेशन कर दिया। साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर ने दो बार महिला के पेट पर चीका लगाया था, जिसकी पुष्टि हो गई है।
जांच में यह भी पाया गया कि मृतक महिला के ऑपरेशन से पहले ना तो उनका गाइनिकोलोजिस्ट किया गया और ना ही प्रेगनेसी यूरिन टेस्ट कराया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर सिविल सर्जन महासमुंद मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है।
ये भी पढ़ें- CG Naxal News: नक्सलियों ने PM मोदी और CM विष्णुदेव साय को बताया आदिवासी विरोधी, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें- नौतपा पर बारिश की मार: सूरज को छिपाएंगे बादल, रायपुर समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघा; गर्मी से मिलेगी राहत