Advertisment

CG News: अंतागढ़ में अनोखी पहल, नक्सल इलाके की बेटियों को दी जा रही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

CG News: अंतागढ़ में नक्सल इलाके की बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। कोयलीबेड़ा के उदनपुर हाई स्कूल ने...

author-image
Bansal News
CG News: अंतागढ़ में अनोखी पहल, नक्सल इलाके की बेटियों को दी जा रही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

CG News: अंतागढ़ में नक्सल इलाके की बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। कोयलीबेड़ा के उदनपुर हाई स्कूल ने अनोखी पहल शुरू की है, जहां 90 दिनों तक छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वो खुद की रक्षा कर सकें।

Advertisment

बच्चों को सिखाया जा रहा कराटे

ट्रेनिंग पाकर छात्राएं भी बेहद खुश हैं। उत्साह के साथ वे इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ट्रेनर वंदना दर्रो ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत ट्रेनिंग का पहला सप्ताह है। हर दिन आधे घंटे की क्लास होती है, जिसमें बच्चों को कराटे सिखाया जा रहा है।

90 दिनों तक चलेगी क्लास

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत ब्लॉक के समस्त स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया है।

1 दिसम्बर से 90 दिनों तक चलने वाली इस आत्मरक्षा क्लास का उद्देश्य स्कुली बच्चों, खासकर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार करना है, ताकि वो मानसिक और शारिरिक रूप से मजबूत होकर किसी भी बुराई से लड़ सकें।

Advertisment

इसके लिए जिला कराटे एसोसिएशन के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा यह ट्रेनिंग कराई जा रही है।

‘छात्राएं किसी से कम नही

छात्रा योगिता बघेल ने बताया कि उन्हें इस ट्रैनिंग में भाग लेकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि किस प्रकार यदि आपके ऊपर कोई जोर जबरदस्ती करता है तो कैसे उसे मात दिया जा सकता है।

ट्रैनिंग की शुरुआत में ही उन्हें खुद पर बहुत भरोसा जागा है कि हम छात्राएं भी किसी से कम नहीं हैं और जोर जबरदस्ती का किसी भी परिस्थिति में मुकाबला कर सकती हैं।

Advertisment

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना

प्रशिक्षक वंदना दर्रो ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना का यह पहला सप्ताह है। 90 दिनों तक चलने वाले इस ट्रैनिंग कार्यक्रम में रोजाना आधे घण्टे की क्लास ली जाएगी जिसमें कराटे की बेसिक जानकारी बच्चों को सिखाई जा रही है।

बच्चों को बताया जा रहा है कि किन-किन तरीकों से अगर उन पर कोई जोर जबरदस्ती करता है तो कराटे की तकनीक के माध्यम से उन्हें मात दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 

Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है‌ इंसान की गंभीर बीमारी ! जानिए कैसे

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मिचौंग तूफान के असर से बड़ी किसानों की मुश्किलें

International IFFC Awards: उज्जैन के युवाओं का कमाल, लघु फ़िल्म भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘अमृत मंथन को मिला अवॉर्ड

Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी

Animal Collection: रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची

cg news, antagarh news, karate training, karate training to girls

CG news Antagarh news karate training karate training to girls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें