CG Anganwadi Bharti: जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना (Integrated Child Development Project) बकावंड-1 तथा बकावंड-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आगामी 2 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आवेदन के लिए ये है आयु सीमा
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना (Integrated Child Development Project) भिलाई-01 से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
बता दें कि आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की डेट से की जाएगी।
ये होगी सेवा की अधिकतम आयु
सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)।
आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकता पद हेतु 12वीं अथवा 10वीं बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण
इन महिलाओं को मिलेगा अतिरिक्त नंबर
अनुभवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आंगनबाड़ी सहायिका, अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के महिलाओं, विधवा, परित्यक्ता (the abandoned) अथवा तलाकशुदा महिलाओं को अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाएंगे।
आवेदिका को दिखाना होगा अपना मूल पता
आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है।
निवासी होने के प्रमाण में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड की updated voter list में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर copy लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, उसे ही मान्य किया जाएगा।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति (self attested copy) के साथ आवेदन पत्र सबन्धित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि 2 जुलाई तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के (Anganwadi Bharti) माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में होगी भर्ती
बकावंड-1 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र चोलनार आवासपारा, चोलनार खासपारा, चोलनार आमागुड़ा, उड़ियापाल क्रमांक-1 एवं उड़ियापाल क्रमांक-2, पाहुरबेल क्रमांक-1, सतलावंड एवं तारापुर क्रमांक-5 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं।
बकावंड-2 के अधीन आंगनबाड़ी केन्द्र चारगांव तलपारा एवं छिंदगांव आमागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका सहित आंगनबाड़ी केन्द्र बेलपुटी पाथरियागुड़ा, बेलपुटी गोटीगुड़ा, धनपुर, संवरा क्रमांक-1, सतोषा क्रमांक-3 एवं सरगीगुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त है।