CG News: सरगुजा जिले के महिला बाल विकास विभाग ग्रामीण परियोजना के अंतर्गत कार्यकर्ता सहायिकाओं की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई है, दरअसल सरगुज जिले के कई ग्रामीण इलाको में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
अभ्यर्थियों ने लगाए गंभीर आरोप
इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अम्बिकापुर ग्रामीण परियोजना अधिकारी सरिता सिंह पैसे लेनदेन कर वरीयता सूची में पहले नंबर पर आने के अभ्यार्थियों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।
साठ-गाठ कर जाली दस्तावेजो से नीचे के अभ्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कर नियुक्ति करवाई जा रही है। ग्रामीण परीयोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरढोडी कला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इसमें दावा आपत्ति चस्पा की गई थी मगर परियोजना अधिकारी व चयन समिति द्वारा नियम कानून को ताक में रखकर दूसरे नंबर की अभ्यार्थियों को सहायिका व कार्यकर्ता का पद दे दिया गया। कई ऐसे वजह बताकर पात्र अभ्यर्थियों को टॉप लिस्ट से हटाकर नीचे कर दिया जा रहा है और जुगाड़ कर कम प्रतिशत वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा रही है।
मामले की शिकायत पीड़ितो ने कलेक्टर से की है कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा है कि यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
MP News: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते की मिली बॉडी, अब इतनी रह गई चीतों की संख्या
Eye Flu Exercise: आई फ्लू को रोकने में मदद करेगी ये आसान एक्सरसाइज, जानिए इसके बारे में
Jatmai Temple: जतमई मंदिर दर्शनीय पर्यटन स्थल, जहां देशभर से बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी