CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास का विरोध करते हुए सर्व आदिवासी समाज और पिछड़ा वर्ग ने आज बस्तर संभाग के सातों जिले में बंद बुलाया था। यही वजह है कि सुबह से व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कांग्रेस के आह्वान पर बंद को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया था।
सब्जी और फल विक्रेताओं को मिली छूट
सुबह 9 बजे तक सब्जी और फल विक्रेताओं को व्यापार के लिए छूट दी गई थी। इसके अलावा अत्यावश्यक सेवाओं जैसे पेट्रोल पंप और दवा दुकान भी बंद से अछूती रहेगी। चूंकि शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं, इसलिए लोग सभा स्थल की ओर जाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजदीक से देख और सुन सकें। सुबह 9 बजे से ही सभा स्थल पर लोग पहुंचने लगे हैं।
इन मांगों को लेकर किया जा रहा विरोध
दरअसल, हैदराबाद स्थित एनएमडीसी के मुख्यालय को बस्तर वापस लाने, एनएमडीसी नगरनार कारखाने का निजीकरण न करने, जातिगत जनगणना और भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने जैसी मांगों को लेकर यहां के स्थानीय आदिवासियों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने दिया बंद को समर्थन
पीएम के दौरे पर स्थानीय आदिवसियों के द्वारा किया जा रहा बंद का आवाहन किया गया है। इस बंद के समर्थन में अब चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सामने आया है। बताया गया है कि दोपहर 3 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान रखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal Matro: भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल आज, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 12 प्रत्याशियों को मिला मौका