रायपुर। प्रदेश में कोरोना का खतरा टला नहीं था कि अब नई मुसीबत मंडराने लगी है। राजधानी रायपुर में डेंगू का खतरा दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है। राजधानी में डेंगू से बच्ची समेत दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में अभी कोई पुष्टि नहीं की है। दरअसल राजधानी में डेंगू से पहली मौत 29 जून को रामनगर में रहने वाली 13 वर्ष बच्ची की हुई है। वहीं दसरी मौत चूणामणि वार्ड निवासी महेश पनिका की 13 वर्षीय बेटी की हुई है, तीसरी मौत का मामला लमकेनी निवासी एक व्यक्ति का आया है। जिनकी रविवार को ही राजधानी के एक निजी अस्पताल में मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इस पूरे मामले में 13 वर्षीय मृतका के पिता महेश पनिका का कहना है कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी का आरडी किट से टेस्ट स्वास्थ्य विभाग के मोबाइल यूनिट में कराया था। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद बेटी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी प्लेट्स कम बताई गई,जिसके दो दिन बाद ही बेटी ने दम तोड़ दिया।
इस इलाके को घोषित किया हॉटस्पॉट
रायपुर में बीते 7 दिनों में डेंगू के कुल 40 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक राजधानी में 113 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। राजधानी के रामनगर इलाके में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज सामने आने के बाद इस जगह को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक रामनगर में डेंगू के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं,जो पिछले वर्ष की तुलना में सबसे ज्यादा है। डेंगू के 40 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं नगर निगम ने शहर के हर इलाके में एंटीलार्वा के छिड़काव भी शुरू कर दिया है।