रायपुर। प्रदेश में कोरोना का खतरा टला नहीं था कि अब नई मुसीबत मंडराने लगी है। राजधानी रायपुर में डेंगू का खतरा दिनों दिन बढ़ते ही जा रहा है। बीते 7 दिनों में रायपुर में डेंगू के कुल 40 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक राजधानी में 113 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। राजधानी के रामनगर इलाके में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज सामने आने के बाद इस जगह को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक रामनगर में डेंगू के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं,जो पिछले वर्ष की तुलना में सबसे ज्यादा है। डेंगू के 40 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं नगर निगम ने शहर के हर इलाके में एंटीलार्वा के छिड़काव भी शुरू कर दिया है।
आज इतने कोरोना मरीजों की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार अस्थिरता देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कभी आंकड़े डराने वाले होते हैं। तो कभी आंकड़ों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगती है। हालांकि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान राहत भरी खबर सामने आई है। यहां करीब 399 दिन बाद कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है। 399 दिन बाद कोरोना के 100 से कम मामले सामने आए हैं जो बड़ी राहत की बात है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड -19 के 76 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण की संख्या 10,03,154 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 13,540 हो गयी।वहीं बीत 24 घंटों में 15 लोगों को संक्रमण मुक्त होकर घर वापस लौटे हैं। राज्य में अभी 1721 मरीज उपचाराधीन हैं।