CG News: CG में बीजेपी की सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। अब बीजेपी ने खुले में चिकन-मटन बेचने वालों पर कार्रवाई करने की बात की है।
नगर निगम ने जारी किया प्रेस नोट
हालही में रायपुर नगर निगम के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी मांस-मटन की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
रायपुर नगर निगम ने प्रेस नोट में कहा है कि चिकन-मटन को ढंककर रखा जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
निगम प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मांस-मटन का विक्रय कहीं भी किये जाने की लगातार शिकायत मिल रही है।
‘वातावरण होता है प्रदूषित’
अधिकारियों का कहना है कि इससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल रही है और वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है।
मांस-मटन बेचने के लिए शहर के इलाकों में जगह निर्धारित की गई है। निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी इसे बेचते पाए जाने वालों पर सोमवार से कार्रवाई की जाएगी।
2 दिन बिक्री पर बेन
18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती और 19 दिसम्बर को संत तारण तरण जयंती होने पर रायपुर में मांस-मटन बिक्री पर बेन लगाया गया है। नगर पालिक निगम रायपुर ने इसके लिए आदेश भी पारित किया है।
आदेश के में कहा है कि 2 दिनों में अगर कोई मांस बेचते पाया गया तो मांस जप्त कर, दुकान के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख
Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल
Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान
MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल
Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच