/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/download-5-1.jpg)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बलौदाबाजार जिले में सीमेंट संयंत्र में हादसा हो गया जिसमें दो मजदूरों की की मौत हो गई वहीं छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है। दरअसल बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक एलेसेला ने यहां बताया कि जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री सीमेंट संयंत्र में निर्माणाधीन साइलो (सीमेंट रखने का स्थान) में लोहे के नीचे गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई वहीं उन्य छह मजदूर गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक सीमेंट संयंत्र में सीमेंट रखने के लिए साइलो का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान मजदूर जब वहां काम कर रहे थे तब लोहे का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया। इससे दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं छह अन्य मजदूर घायल हो गए।
साइलो चल रहा था निर्माण
सीमेंट संयंत्र में सीमेंट रखने के लिए साइलो का निर्माण किया जा रहा इसी दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं हादसले की सूचना मिलते ही संयंत्र के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए और उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी। साथ ही घायल मजूदों को अस्पताल लाया गया। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें