/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-19-at-11.41.53-AM.webp)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डेडलाइन के बाद छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन ने रफ्तार पकड़ी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रोडमैप में जवानों ने बस्तर के जंगलों में मोर्चा संभाला. वहीं उन इलाकों तक जवान पहुंचे जहां तक अब तक सुविधा भी नहीं पहुंची थी. संयुक्त रूप से चले ऑपरेशन के बाद कई बड़े नक्सल लीडर ढेर हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अलग-अलग राज्यों के पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे गतिविधियों की जानकारी लेते रहे. वहीं नक्सलवाद के खिलाफ कड़े एक्शन लेने सख्त निर्देश दिए गए. गरियाबंद और नारायणपुर में चले बड़े ऑपरेशन ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी. इसके बाद नक्सली बैक फुट पर नजर आए. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिनों बस्तर प्रवास के दौरान बस्तर की जनता से आह्वान करते नजर आए. वही नक्सलियों को साफ संदेश भी देते नजर आए.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें