CG News: चोरी और उठाईगिरी जैसे मामले तो आये दिन सामने आते ही रहते हैं। अब ज्यादातर मामलों में चोरी जैसे कर्मों में पुरुष का ही नाम सामने आता है।
लेकिन, छत्तीसगढ़ के जशपुर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 3 महिलाओं ने एक महिला के साथ हज़ारों रूपए की उठाईगिरी की।
3 महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम
जशपुर इलाके में एक महिला का थैला काटकर 25 हजार रुपयों की उठाईगिरी हुई। बैंक से पैसे निकालकर निकली थी महिला।
3 महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया। उठाईगिरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई।
दरअसल बात ये है कि जशपुर में एक महिला बैंक से 25 हज़ार रूपए निकालकर जा रही थी। इसी बीच ३ महिलाएं साधारण तौर पर उसके साथ जाने लगी।
पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी
उस महिला को लगा होगा कि वे महिलायें भी किसी काम से जा रही होंगी।
लेकिन, उन 3 में 2 महिलायें उसके आस-पास चलने लगी और एक महिला ने पीछे से उसके बेग से पैसे निकाल लिए।
पूरी वारदात सिटी कोतवाली के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने की है।
महिला के साथ उठाईगिरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई।
जब महिला को इस बात की खबर हुई कि उसके पैसे चोरी हो गए हैं तो महिला ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
पुलिस महिलाओं की तलाश में जुट गयी है।
ये भी पढ़ें:
Least Populous Countries: इन 5 देशों की आबादी 1 लाख से कम, खूबसूरत इतने कि हर कोई बसना चाहे यहां
Bigg Boss 17: एक्स पति आदिल दुर्रानी के साथ बिग बॉस में एंट्री लेगी राखी सावंत? मचेगा जमकर बवाल
MP Railway News: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, भोपाल की ये ट्रेनें 6 दिसंबर तक के लिए कैंसिल
MAHATRANSCO Recruitment 2023: महाराष्ट्र की महाट्रांसको में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
cg news, jashpur news